Holi Special Train : हर पर्व त्यौहार के मौके पर रेलवे कई तरह के स्पेशल ट्रेन चलाती है जो की ख़ास होती है वहीँ इस वर्ष भी होली के लिए कई सारे स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है देश के अलग-अलग जगहों से जिनमें रक्सौल से सीतामढ़ी मुजफ्फरपुर पाटलिपुत्र होकर मुम्बई के लिए 18 ट्रिप के लिए स्पेशल ट्रेन चलेगी.

गाड़ी संख्या 05557 रक्सौल लोकमान्य तिलक स्पेशल ट्रेन यह ट्रेन 18 मार्च को रक्सौल से संध्या 19:15 बजे खुलेगी और रात्रि 01:05 बजे पाटलिपुत्र रुकते हुए गुरुवार को सुबह 05:50 बजे लोकमान्य तिलक पहुँचेगी

वहीँ वापसी में गाड़ी संख्या 05558 लोकमान्य तिलक रक्सौल स्पेशल ट्रेन लोकमान्य तिलक से गुरुवार 20 मार्च को 07:55 बजे खुलेगी और अगले दिन 10:00 बजे पाटलिपुत्र रुकते हुए संध्या 16:50 बजे रक्सौल पहुँचेगी

इस ट्रेन में अलग-अलग श्रेणी के कोच होंगे जिनमें की दो द्वितीय श्रेणी एसी और तिन तृतीय श्रेणी एसी एवं तीन एग्यारह शयनयान तथा चार जनरल कोच और 02दिव्यांग सह गार्ड कोच लगे होंगे.

Holi Special Train

कहाँ कहाँ होगा इसका ठहराव….

कल्याण, मनमाड ,भुसावल, खंडवा ,इटारसी, जबलपुर, कटनी ,सतना ,प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, डीडीयू, बक्सर, आरा ,पाटलिपुत्र, हाजीपुर ,मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ीऔर बैरागनिया.

सहरसा से LTT के लिए होली स्पेशल ट्रेन…

गाड़ी संख्या 05585 सहरसा-लोकमान्य तिलक स्पेशल जो की 21 मार्च, 2025 को सहरसा से 17.45 बजे खुलेगी खगड़िया 19:08 बजे रुकेगी एवं रात्रि 00.50 बजे पाटलिपुत्र पर ठहरते हुए तीसरेे दिन 05.30 बजे लोकमान्य तिलक पहुंचेगी

वापसी में गाड़ी संख्या 05586 लोकमान्य तिलक-सहरसा Holi Special Train दिनांक 23 मार्च, 2025 को लोकमान्य तिलक से 16.35 बजे खुलेगी और तीसरे दिन 00.05 बजे पाटलिपुत्र रूकते हुए 09.00 बजे सरहसा पहुंचेगी.

गोरखपुर से लोकमान्य तिलक के लिए स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या 05325 गोरखपुर लोकमान्य तिलक स्पेशल ट्रेन जो की दिनांक 11, 15, 18 एवं 22 मार्च तक गोरखपुर से मंगलवार एवं शनिवार को खुलेगी वहीँ गाड़ी संख्या 05326 लोकमान्य तिलक गोरखपुर स्पेशल ट्रेन जो की दिनांक 13, 17, 20 एवं 24 मार्च को गुरुवार एवं सोमवार को चलेगी.

कहाँ-कहाँ होगा ठहराव…

LTT, ठाणे, कल्याण, इगतपुरी ,नासिकरोड, भुसावल, खंडवा, रानिकमलापति,बिना, झांसी , उरई, गोविंदपुरी, प्रयागराज, अयोध्या धाम, मनकापुर और खलीदाबाद.

मुंबई सेंट्रल से काठगोदाम के लिए होली स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या 09075 मुम्बई सेंट्रल-काठगोदाम Holi Special Train जो कि 12 मार्च से 25 जून 2025 तक हर बुधवार को मुम्बई सेंट्रल से सुबह 11:00 बजे खुलेगी वहीँ काठगोदाम से गाड़ी संख्या 09076 काठगोदाम-मुम्बई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन से 13 मार्च से 26 जून 2025 तक शाम 05:30 बजे खुलेगी. यह ट्रेन मथुरा-कासगंज के रास्ते चलेगी.

कहाँ-कहाँ होगा ठहराव…

बोरीवली, वापी, वलसाड, उधना जंक्शन, वडोदरा जं, रतलाम जं, डकनिया तलाव, गंगापुर सिटी, हिंदौन सिटी, भरतपुर, मथुरा जं, हाथरस सिटी, कासगंज, बदौन, बरेली जं, बरेली सिटी, इज्जतनगर, बहेरी, किच्छा, लालकुआं जं और हल्द्वानी.