Holi Special Train : होली के कुछ ही दिन बचे है और होली और दीवाली एवं छठ एक ऐसा मौका है जिस दिन पुरे देश के अलग-अलग जगहों में रह रहे लोग अपने घर जाने की प्लान बनाते है उनके लिए ये खबर ख़ास है क्यूंकि अलग-अलग जगहों से बिहार के लिए चलने वाली है Special Train के बारे में…
गुजरात से बिहार के लिए होली स्पेशल ट्रेन…
दिनांक 07 मार्च से 27 जून 2025 तक हर शुक्रवार को गाड़ी संख्या 09045 उधना-पटना स्पेशल ट्रेन जो की सुबह 08:35 बजे उधना जंक्शन से खुलेगी और यह ट्रेन अगले दिन सुबह 10:30 बजे पटना जंक्शन पंहुचेगी वहीँ वापसी की बात करें तो दिनांक 08 मार्च से 28 जून 2025 तक हर शनिवार को ट्रेन नम्बर 09046 पटना-उधना होली स्पेशल ट्रेन जो की 01:05 बजे पटना जंक्शन से खुलेगी और अगले दिन दोपहर 02:50 बजे उधना जंक्शन पहुंचेगी.
इस ट्रेन का ठहराव अलग-अलग स्टेशन पर होगा जिनमें की उधना से चलने के बाद यह ट्रेन नंदूरबार पर रुकेगी उसके बाद पालधी, जलगांव जं, भुसावल जं, खंडवा जं, इटारसी जं, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी जं, सतना जं, मानिकपुर जं, प्रयागराज छिवकी जं, पं दीनदयाल उपाध्याय जं, बक्सर और आरा जंक्शन पर इसका ठहराव होगा.

उधना से सुबेदारगंज के लिए Holi Special Train
जबकि इसके अलावा उधना से सुबेदारगंज, प्रयागराज के लिए भी स्पेशल ट्रेन चलाने का एलान किया गया है जो की यह ट्रेन दिनांक 07 मार्च से 27 जून 2025 तक हर शुक्रवार को गाड़ी संख्या 09117 उधना-सुबेदारगंज स्पेशल ट्रेन जो की सुबह के 05:45 बजे उधना जंक्शन स्टेशन से खुलेगी और अगले दिन सुबह 08:40 बजे सुबेदारगंज स्टेशन पहुंचेगी.
वहीँ वापसी की बात करें तो दिनांक 08 मार्च से 28 जून 2025 तक हर शनिवार को गाड़ी संख्या 09118 सुबेदारगंज-उधना स्पेशल ट्रेन शाम 07:25 बजे सुबेदारगंज स्टेशन से खुलेगी और अगले दिन रात्रि 08:15 बजे उधना जंक्शन पहुंचेगी.
जानिये कहाँ-कहाँ होगा ठहराव…
सूरत, भरुच जं, वडोदरा जं, दाहोद, रतलाम जं, उज्जैन जं, मक्सी जं, शाजापुर , पचोर रोड, ब्यावरा राजगढ़, रुठियाई जं, गुणा जं, बदरवास, शिवपुरी, ग्वालियर जं, मलनपुर, सोनी, भिंड, इटावा जं, गोविंदपुरी जं और फतेहपुर स्टेशन.
कहाँ-कहाँ से चलेगी बिहार के लिए ट्रेन…
- आनंद विहार से दानापुर के लिए स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या 03258 आनंद विहार-दानापुर
- गाड़ी संख्या 02394 नई दिल्ली-पटना क्लोन स्पेशल ट्रेन
- गाड़ी संख्या 02398 आनंद विहार-गया क्लोन स्पेशल ट्रेन
- गाड़ी संख्या 09817 कोटा-दानापुर होली स्पेशल ट्रेन