अगर आप भी होली के अवसर पर अपने घर आने की सोच रहें है तो यह आपके लिए खुशी की खबर है. क्यूंकि रेलवे होली को ध्यान में रखते हुए स्पेशल ट्रेनें (Holi Special Train) चलाने जा रही है. जोकि रेलवे ने बरेली होते हुए अप-डाउन 24 विशेष ट्रेनों की समय सारिणी जारी कर दी है.

दोस्तों होली स्पेशल ट्रेनें दो से 31 मार्च तक अलग-अलग तारीखों में 82 फेरे लगाने वाली है. अब यात्रियों ने होली विशेष ट्रेनों में टिकट बुकिंग भी शुरू कर दी है.

आपको बता दे की होली विशेष ट्रेनों का परिचालन होने से नियमित ट्रेनों पर यात्रियों का दबाव कम होगा. इसका एक फायदा यह है की इससे ट्रेनों में भी नही लगेगी. और आसानी से कन्फर्म टिकट भी मिल जाएगा.

खुशी की खबर यह भी है की कोहरे के कारण निरस्त चल रहीं 18 ट्रेनों का परिचालन भी चार मार्च से पहले शुरू हो जाएगा. इसके अलावा Holi के लिए बरेली जंक्शन पर सामान्य और आरक्षित टिकट के लिए अतिरिक्त काउंटर भी खोले जाएंगे.

Holi पर इन Special ट्रेनों का होगा परिचालन

  • 05301 मऊ-अंबाला कैंट होली विशेष ट्रेन
  • 05053 गोरखपुर-खातीपुर होली विशेष ट्रेन
  • 05005 गोरखपुर-अमृतसर होली विशेष ट्रेन
  • 04026 दिल्ली-रक्सौल होली विशेष ट्रेन

ट्रेन नंबर 04604 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-वाराणसी होली स्पेशल ट्रेन श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से 9 और 16 मार्च को शाम 6:15 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 8:48 बजे बरेली और शाम सात बजे वाराणसी पहुंचेगी.

जबकि ट्रेन नंबर 04603 वाराणसी-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा होली स्पेशल ट्रेन वाराणसी से 11 व 18 मार्च को सुबह 5:30 बजे चलेगी और शाम 6:48 बजे बरेली आएगी और अगले दिन सुबह 11:25 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा पहुंच जाएगी.

Special train to Bihar
Special train to Bihar

लखनऊ-दिल्ली Special train

ट्रेन नंबर 04207 लखनऊ-दिल्ली होली स्पेशल ट्रेन-Holi Special Train 3, 10 व 17 मार्च को चलेगी. जोकि ये ट्रेन लखनऊ से सुबह 8:05 बजे चलेगी और दोपहर 12:08 बजे बरेली आएगी और शाम 6:30 बजे दिल्ली पहुंचे जाएगी.

वही ट्रेन नंबर 04208 दिल्ली-लखनऊ होली स्पेशल ट्रेन 3, 10 व 17 मार्च को दिल्ली से रात 10:10 बजे चलेगी और रात 2:35 बजे बरेली आएगी और अगले दिन सुबह 6:35 बजे लखनऊ पहुंचे जाएगी.

दरभंगा दिल्ली होली स्पेशल ट्रेन

ट्रेन नंबर 04012 दिल्ली-दरभंगा होली स्पेशल ट्रेन 4,7, 11, 14 व 18 मार्च को चलने वाली है. जोकि ये ट्रेन दिल्ली से शाम 7:30 बजे चलेगी और रात 12:01 बजे बरेली आएगी और अगले दिन शाम 4:30 बजे दरभंगा पहुंचेगी.

इसके अलावा ट्रेन नंबर 04011 दरभंगा-दिल्ली होली स्पेशल ट्रेन 5, 6, 12, 15 व 19 मार्च को दरभंगा से शाम 6 बजे चलेगी इसके बाद ट्रेन अगले दिन सुबह 11:32 बजे बरेली आएगी और शाम 4:35 बजे दिल्ली पहुंचेगी.

ट्रेन नंबर 04026 दिल्ली-रक्सौल होली स्पेशल ट्रेन का 6, 13 व 20 मार्च को परिचालन होगा. ये ट्रेन दिल्ली से रात 11:05 बजे चलेगी.

अगले दिन तड़के चार बजे बरेली आएगी और शाम सात बजे रक्सौल पहुंचेगी. जबकि ट्रेन नंबर 04025 रक्सौल-दिल्ली होली स्पेशल ट्रेन 7, 14 व 21 मार्च को रात 10 बजे रक्सौल से चलने के बाद अगले दिन दोपहर 12:30 बजे बरेली आएगी और शाम 5:45 बजे दिल्ली पहुंचे जाएगी.