Holi Special Train : रेलवे होली को लेकर लगातार स्पेशल ट्रेन चला रही है पुरे भारत भर से अलग-अलग जगहों के लिए स्पेशल ट्रेन चल रही है जिसकी बुकिंग भी शुरू हो गई है चलिए सभी ट्रेन के बारे में बारी-बारी से टाइम टेबल और डेट सहित पूरी डिटेल्स जानते है…
उधना से जयनगर के लिए होली स्पेशल ट्रेन
दिनांक 9 मार्च से 29 जून 2025 तक हर रविवार को गाड़ी संख्या 09031 उधना से जयनगर के लिए Holi Special Train जो की सुबह 11:25 बजे उधना जंक्शन से खुलेगी दूसरे दिन शाम 09:30 बजे जयनगर स्टेशन पहुंचेगी.
वापसी में दिनांक 10 मार्च से 30 जून 2025 तक हर सोमवार को गाड़ी संख्या 09032 जयनगर-उधना ट्रेन जो की रात के 11 बजे जयनगर स्टेशन से खुलेगी और तीसरे दिन दोपहर 2:30 बजे उधना जंक्शन पहुंचेगी
कहाँ-कहाँ होगा ठहराव
चलथान, बारडोली, नंदुरबार, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया,नरसिंहपुर , मदनमहल,कटनी, सतना, मानिकपुर,प्रयागराज छिवकी, पं. दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, दानापुर, पटना, बख्तयारपुर, मोकामा, बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी.

जोधपुर से गोरखपुर के लिए चलेगी होली स्पेशल ट्रेन
दिनांक 06,13,20 और 27 मार्च 2025 को Train Number 04829 जोधपुर से गोरखपुर के लिए Holi Special Train जो की शाम के 04:15 बजे जोधपुर स्टेशन से खुलेगी और अगले दिन रात के 08:50 बजे गोरखपुर जंक्शन पहुंचेगी
वापसी में दिनांक 07,14,21 और 30 मार्च 2025 को गाड़ी संख्या 04830 गोरखपुर-जोधपुर स्पेशल ट्रेन जो की रात के 11:25 बजे गोरखपुर स्टेशन से खुलेगी और तीसरे दिन सुबह 03:00 बजे जोधपुर स्टेशन पहुंचेगी
कहाँ-कहाँ होगा ठहराव
मेड़ता रोड जं, डेगाना जं, छोटी खाटू, डीडवाना, लडलून, सुजानगढ़, रतनगढ़ जं, चुरु, सादूलपुर, लोहारू, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी जं, गुड़गांव, दिल्ली कैंट, दिल्ली जं, गाजियाबाद जं, मुरादाबाद जं, बरेली जं, लखनऊ, अयोध्या कैंट, अयोध्या धाम जं, मनकापुर जं, बस्ती और खलिलाबाद.
कोच कम्पोजीशन
- जनरल – 04
- स्लीपर – 06
- सेकंड एसी – 02
- थर्ड एसी – 04
- दिव्यांग सह गार्ड कोच – 02

दिल्ली से बिहार के लिए होली स्पेशल ट्रेन
दिनांक 06,13 और 20 मार्च 2025 को गाड़ी संख्या 04028 आनंद विहार से जोगबनी के लिए Holi Special Train जो कि रात के 11:55 बजे आनंद विहार टर्मिनल से खुलेगी और तीसरे दिन सुबह 03:00 बजे जोगबनी स्टेशन पहुंचेगी
वापसी में दिनांक 08,15 और 22 मार्च 2025 को गाड़ी संख्या 04027 जोगबनी-आनंद विहार होली स्पेशल ट्रेन जो कि सुबह 09:45 बजे जोगबनी स्टेशन से खुलेगी अगले दिन दोपहर 12:25 बजे आनंद विहार टर्मिनल स्टेशन पहुंचेगी.
कहाँ-कहाँ होगा ठहराव
गाजियाबाद जं, मुरादाबाद जं, बरेली जं, शाहजहांपुर, सीतापुर जं, गोंडा जं, बस्ती, गोरखपुर जंक्शन, देवरिया सदर, सीवान जं, छपरा जं, सोनपुर जं, हाजीपुर जं, शाहपुर पटोरी, बरौनी जं, बेगूसराय, खगड़िया जं, नवगछिया, कटिहार जं, पुर्णिया जं, अररिया और फारबिसगंज
कोच कम्पोजीशन
- जनरल – 14
- स्लीपर – 04
- दिव्यांग सह गार्ड कोच – 02