Holi Special Train: देश में होली का त्‍यौहार खत्म हो गया है. वही आप भी होली के बाद दुसरे राज्य या शहर जाने की सोच रहें है तो आपके लिए रेलवे स्पेशल ट्रेन चलाने जा रही है. और इन ट्रेनों का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. आप अपनी सुविधानुसार रिजवे्रशन करा सकते है.

गाड़ी संख्या 03253 पटना-चर्लपल्ली -पटना स्पेशल यानी की गया-कोडरमा-गोमो- बोकारो-रांची-बिलासपुर-रायपुर-नागपुर के रास्ते. ट्रेन नंबर 03253 पटना-चर्लपल्ली यानी की हैदराबाद स्पेशल 17 से 28 मार्च तक पटना से हर सोमवार एवं बुधवार को 15.00 बजे चलेगी और तीसरे दिन 03.30 बजे चर्लपल्ली पहुंचेगी. उधर से आने के क्रम में ट्रेन नंबर 07255 चर्लपल्ली-पटना स्पेशल 19 से 28 मार्च चर्लपल्ली से हर बुधवार को 23.00 बजे चलेगी और शुक्रवार को 11.30 बजे पटना पहुंचेगी इसके अलावा ट्रेन नंबर 07256 चर्लपल्ली-पटना स्पेशल 21 से 30 मार्च, 2025 तक चर्लपल्ली से हर शुक्रवार को 21.00 बजे चलेगी और रविवार को 09.30 बजे पटना पहुंचेगी.

गाड़ी संख्या 05273 और 05274 दरभंगा-दौराई (अजमेर)-दरभंगा स्पेशल जोकि यह ट्रेन सीतामढ़ी-रक्सौल- नरकटियागंज-गोरखपुर-मथुरा-जयपुर के रास्ते चलेगी. ट्रेन नंबर 05273 दरभंगा-दौराई स्पेशल 22 एवं 29 मार्च को दरभंगा से 13.15 बजे चलेगी और अगले दिन 22.30 बजे दौराई पहुंचेगी. उधर से आने के क्रम में ट्रेन नंबर 05274 दौराई-दरभंगा स्पेशल 23 एवं 30 मार्च, 2025 को दौराई से 23.45 बजे चलेगी और तीसरे दिन 06.50 बजे दरभंगा पहुंचेगी.

गाड़ी संख्या 04723 और 04724 बीकानेर-गुवाहाटी-बीकानेर स्पेशल जो यह ट्रेन जयपुर-टुण्डला-प्रयागराज -डीडीयू-पाटलिपुत्र-हाजीपुर-बरौनी-कटिहार के रास्ते चलने वाली है. इसके अलावा ट्रेन नंबर 04723 बीकानेर- गुवाहाटी स्पेशल 15 एवं 22 मार्च को बीकानेर से 05.30 बजे चलेगी और अगले दिन 08.55 बजे पाटलिपुत्र रुकते हुए तीसरे दिन 03.40 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी. उधर से आने के क्रम में ट्रेन नंबर 04724 गुवाहाटी-बीकानेर स्पेशल 17 एवं 24 मार्च, 2025 को गुवाहाटी से 20.30 बजे चलेगी और अगले दिन 13.10 बजे पाटलिपुत्र रूकते हुए तीसरे दिन 17.50 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी.

गाड़ी संख्या 05507 और 05508 सहरसा-अमृतसर-सहरसा स्पेशल – ट्रेन नंबर 05507 सहरसा-अमृतसर स्पेशल 16 मार्च को सहरसा से 19.00 बजे चलेगी और अगले दिन 02.20 बजे अमृतसर पहुंचेगी. उधर से आने के क्रम में ट्रेन नंबर 05508 अमृतसर-सहरसा स्पेशल 18 मार्च को अमृतसर से 04.00 बजे चलेगी और अगले दिन 11.45 बजे सहरसा से चलेगी.