Holi Flight : होली का रंगों भरा त्यौहार खत्म हो चूका है और लोग बाहर से आये अपने रोजगार की तरफ रुख मोड़ चुके है अगर ऐसे में आप भी बाहर जाने की सोच रहे है तो ये खबर आपके लिए ख़ास है क्यूंकि दरभंगा एअरपोर्ट से हर दिन 16 विमान का आवागमन चलना शुरू कर दिया गया है.

जानिये कहाँ से कितने फ्लाइट

  • दरभंगा से दिल्ली के बीच – 6
  • दरभंगा से कोलकाता के बीच – 2
  • दरभंगा से बेंगलुरु के बीच – 2
  • दरभंगा से हैदराबाद के बीच – 4
  • दरभंगा से मुंबई के बीच – 2

इसके अलावा वापसी में मुंबई से दरभंगा के बीच इंडिगो की फ्लाइट की भी सेवा सप्ताह में चार दिन रविवार, सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को लगातार पिछले कई दिनों से दे रही है.

वहीँ दूसरी ओर पूर्णिया एअरपोर्ट से भी हवाई सेवा जल्द ही शुरू की जायेगी लोगों का वर्षो पुराना सपना होगा साकार आपको बता दे कि अगले 3 महीने के अन्दर पूर्णिया एअरपोर्ट से विमान सेवा शुरू कर दी जायेगी. जिसके बाद पटना एअरपोर्ट पर से भी दवाब कम होगा.

आपको बता दूँ की जब Purnia Airpor से हवाई सेवा शुरू हो जाएगी तब पटना और दरभंगा एअरपोर्ट पर से दवाब भी कम होगा एवं पुरे कोसी प्रमंडल भर के लोगों को लाभ भी मिलेंगे. और वो लोग आसानी से पूर्णिया से सफर कर पायेंगे.

Purnea Airport

अब ऐसे में दरभंगा एअरपोर्ट से भी फ्लाइट की संख्या बधा दी गई है जिससे लोगों में ख़ुशी की लहर है अब दरभंगा से हर दिन 16 विमानों का आवागमन हो रहा है इससे दरभंगा से मुंबई के बीच इंडिगो की फ्लाइट सप्ताह में 4 दिन सफ़र करती है.