Hero Splendor 135 Bike : आज के समय में दो पहिया वाहन के मामले में पूरा देश के लोगों के दिलों पर एक तरफ़ा राज करने वाली अगर कोई कम्पनी है तो उसका नाम है हीरो मोटर्स आज लगभग एक घर बाद हर घर में आपको यह गाड़ी देखने को मिल जायेगी बेहतरीन माइलेज और शानदार लुक के लोग इसके दीवाने है.

आज हीरो की कई बाइक बाज़ार में उपलब्ध है वहीँ जो की इन सब में से हीरो स्प्लेंडर सीरीज को अत्यधिक संख्या में लोग पसंद करते है और कम्पनी अपने ग्राहकों को समय-समय पर अपडेट करते रहती है इसी कड़ी में कम्पनी लांच करने जा रही है Hero Splendor 135 cc की शानदार बाइक यह बाइक बाज़ार में तहलका मचाने वाली है.

Hero Splendor 135 cc

एक नज़र में जानिये इसके खासियत

  • इंजन क्षमता – 97.2 cc
  • माइलेज – 73 kmpl
  • गियर बॉक्स –4 स्पीड मैन्युअल
  • तेल टंकी की क्षमता – 9.8 लीटर
  • सीट का हाईट – 785 मिलीमीटर

वहीँ इसके अलावा हीरो स्प्लेंडर में और कई चीजें ख़ास है जो इस बाइक को और शानदार बनाती है दरअसल हम बात कर रहे है इसके एडवांस फीचर्स के बारे में जो की जिनमें की इस बाइक में डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डिजिटल ओडोमीटर, एलईडी हैडलाइट, एलईडी इंडिकेटर और यूएसबी चार्जिंग पॉइंट के साथ और कई सारे बेहतरीन एवं लाजवाब फीचर्स दिए गए है.

इसके अलावा अगर आपको स्पोर्ट्स बाइक पसंद है तो हाल ही में बाज़ार में Aprilia Tuono 457 लॉन्च हुआ है यह बाइक का लुक देखने में जितना बढ़िया है उतना तगड़ा इसका इंजन भी है 457cc का पैरेलल-ट्विन इंजन के साथ यह बाज़ार में लांच की गई है स्पोर्ट्स बाइक को पसंद करने वाले लोग ले सकते है.

Aprilia Tuono 457

बाकी अगर हीरो की स्पलेंडर की बात करें तो यह बाइक में सेफ्टी का भी विशेस ध्यान रखा गया है जिसमें की इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक सिस्टम लगाया गया है वहीं इसके अलावा ट्यूबलेस टायर और एलॉय व्हील्स भी लगाया गया है जो की इसे आकर्षक एवं बेहतरीन बनाता है.

Hero Splendor 135 के प्रमुख कलर

  • Black Sparking Blue
  • Gloss Black
  • Pearl Fadeless White
  • Red Black
  • Gloss Red
  • Matte Grey

आपके बजट में आएगी यह बाइक…

कोई भी बाइक खरीदने से पहले ग्राहक सबसे पहले उसको अपने बजट के अनुसार आँकते है फिर खरीदते है हलांकि अब तो emi का समय आ गया है जीरो बैलेंस पर भी बाइक आसानी से ले सकते है वहीँ अगर Hero Splendor 135 की कीमत की बात की जाए तो इसकी कीमत करीब ₹80,000 से ₹90,000 के बीच होने की सम्भावना है.