Overview:

: Hero Karizma XMR 250 देती है बेहतरीन माइलेज के साथ अच्छी फीचर्स
: इस बाइक में आपको मिलेगी 6 Speed Manual गियरबॉक्स
: इसकी कीमत की अगर बात करें तो ₹2,20,000 में मिलेगा यह शानदार बाइक

Hero Karizma XMR 250 : हीरो कम्पनी बाज़ार में अपनी एक से एक शानदार बाइक लेकर आती रहती है यो भी लेटेस्ट फीचर्स के साथ दरअसल आज के इस खबर में हम बात करने वाले है Hero Karizma के XMR 250 बाइक के बारे में…

हीरो के इस बाइक में वैसे तो कई ख़ास चीजें है जिनमें की इस बाइक का इंजन 250 cc का है इसके अलावा इसमें 6 गियरबॉक्स लगाये गए है जो की मैन्युअल है और यह बाइक अच्छे सड़कों पर 45 किलोमीटर प्रतिलीटर की शानदार माइलेज देने में भी सक्षम है.

Karizma XMR 250 Key Highlights

  • Engine Capacity – 250 cc
  • Mileage – 45 kmpl
  • Transmission – 6 Speed Manual
  • Max Power – 30 bhp
Karizma XMR 250

हीरो के इस बाइक के समान ही हौंडा की भी एक तगड़ी बाइक है जिसका नाम Honda CB300F Flex-Fuel है. जो की अगर इससे तुलना की जाए तो इस बाइक में नवीनतम डिजाइन, इंजन और बेहतरीन तकनीक से वापस आ जायेगी.

हीरो की इस बाइक का इंजन जो की 250 सीसी के साथ मिलता है और यह बाइक 30 बीपी की पावर उत्पन्न करने के साथ 8000 rpm पर25 Nm का टार्क उत्पन्न करती है. इसमें कई अच्छे फीचर्स है जिनमें की स्मूद शिफ्टिंग भी मिलेगी.

हीरो कम्पनी के इस बाइक में आगे एवं पीछे दोनों पहिये में डिस्क ब्रेक लगा हुआ है जो की इस बाइक को काफी मजबूत एवं बहुत आकर्षक बनाता है यह बाइक अपने श्रेणी में बढ़िया स्थान पर है और अच्छा रैंक के साथ लोग भी इसे खूब पसंद करते है.

इसमें आपको बड़ी यानी की 12 लीटर की तेल टैंक मिलेगी जो की एक बार अगर आप तेल भरवाएंगे तो अच्छे से कई दिन चलेगी जो की आपको बार-बार भरवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इस बाइक में स्पीड, पावर और माइलेज जो की ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करता है.

आखिरी में अगर इसकी कीमत की बात किया जाए तो हीरो कम्पनी के इस बाइक Hero Karizma XMR 250 की कीमत ₹2,20,000 में आपको मिल जायेगी, आप चाहे तो इस बाइक को emi पर भी ले सकते है अगर आपके बजट में फिट नहीं बैठता है तो….