Overview:

: Tata Punch EV की एक्स-शोरूम कीमत 9 लाख 99 हजार रुपये है.
: Tata Punch EV 315 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज दे सकती है.

इंडिया में अभी के समय में ऐसे कारों की बहुत ही ज्यादा डिमांड है जिसको चलाने में खर्च कम हो. ऐसे में ज्यादातर लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदना चाहते है. अगर आप भी बेहतर इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदना चाहते है तो आपके लिए Tata Punch EV बढ़िया बिकल्प साबित हो सकता है.

आपके जानकारी के लिए बता दे की टाटा मोटर्स अपने सबसे लोकप्रिय इलेक्ट्रिक SUV टाटा पंच ईवी पर मई 2025 में तगड़ा डिस्काउंट दे रही है.

टाटा पंच ईवी पर डिस्काउंट

Tata के इस इलेक्ट्रिक व्हीकल पर मई महीने में सबसे ज्यादा 1.20 लाख रुपये डिस्काउंट मिल रहा है. ध्यान देंने वाली बता यह है की इस ऑफर में कैश डिस्काउंट के साथ एक्सचेंज बोनस शामिल हैं. दिल्ली-एनसीआर के स्थानीय डीलरशिप की माने तो Tata Punch EV के MY24 मॉडल पर 1 लाख 20 हजार रुपये और MY25 मॉडल पर 50 हजार रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है.

Tata Punch EV
Tata Punch EV

सिर्फ 10 लाख में ही मिल रही MG Comet से लेकर Tata Punch EV कार. जिसमे Tata Tiago EV की कीमत 7.99 लाख रुपये है, जबकि MG Comet EV की कीमत 7 लाख रुपये है और Tata Punch EV की कीमत 9.99 लाख रुपये है.

इसमें एक बात याद रखनी है की डिस्काउंट के बारे में जानने के लिए ग्राहक अपने नजदीकी टाटा शोरूम से पता लगा सकते है.

Tata Punch EV की कीमत और रेंज

इंडियन मार्केट में टाटा पंच ईवी की कीमत 9 लाख 99 हजार रुपये है, और यही इसकी शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत है और इसके टॉप मॉडल की कीमत 14.44 लाख रुपये तक जाती है. Tata Punch EV में पावर के लिए 25 kWh कैपिसिटी वाले लिथियम आयन बैटरी पैक दिया गया है. टाटा मोटर्स का कहना है की एसी चार्जर से इस बैटरी पैक को 3.6 घंटे में 10 से 100 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है और डीसी फास्ट चार्जर से इसे 56 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकता है. 

कंपनी के अनुसार यह इलेक्ट्रिक व्हीकल एक बार फुल चार्ज होने पर 315 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज दे सकती है. इसको एक बात खास बनाता और वो ये है की हायर वेरिएंट में 35 kWh बैटरी पैक है, जो सिंगल चार्ज में 421 किमी तक रेंज दे सकती है. टाटा मोटर्स के अनुसार इस कार को 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ने में 9.5 सेकंड का समय लगता है. Tata Punch EV को लेकर कंपनी का कहना है कि इस इलेक्ट्रिक व्हीकल को प्रति किलोमीटर चलाने में 1 रुपये से भी कम पैसा लगेगा.