Overview:
: 12 GB रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ बेस्ट मोबाइल हुआ लांच
: किसी भी बैंक के क्रेडिट कार्ड पर मिलेंगे ₹5500 रूपये की छुट
: साथ ही आप चाहे तो इसे EMI पर भी खरीद सकते है.
विवो का फोन भारत में अधिकांस लोगों के पास है आपको बता दे की विवो की कई ऐसे फोन है जो की बाज़ार में आते ही तहलका मचा दी है दरअसल हम बात कर रहे है Vivo X200 5G फोन के बारे में विवो का यह मोबाइल लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.
विवो का यह मोबाइल जितना देखने में आकर्षक है उतना फीचर्स भी इसके तगड़े है सबसे पहले इसके बेहतरीन फीचर्स के बारे में अगर जान ले तो यह मोबाइल 12 GB RAM और 256 GB ROM के साथ आती है.
Vivo X200 5G के हाईलाइट
- Battery – 5800 mAh
- Processor – Dimensity 9400
- RAM – 12 GB
- Price – ₹65,999
- Model Name – X200 5G
- Display – 6.67 inch
इस फोन की किअमत भले ही अधिक है लेकिन इसमें फीचर्स भी तगड़े दी गई है इसके बैटरी बहुत पॉवरफुल है यूँ कहे तो एक बार चार्ज करने पर आप आसानी से 2 दिनों तक चला सकते है.
अगर Vivo X200 5G की डिस्प्ले के बारे में बात किया जाए तो यह मोबाइल का डिस्प्ले जो की 6.67 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 2800×1260 पिक्सल का शानदार दिया गया है.

यह फोन 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है जो की आसानी से आपके मोबाइल को बहुत कम से अकम समय में फोन चार्ज कर देती है. इसमें 12 जीबी रैम के अलावा 256 जीबी का बेहतरीन स्टोरेज भी दिया गया है आप आसानी से अपनी फोटो विडियो और कई चीजें रख पायेंगे.
आखिरी में अगर हम इसके कीमत की बात करें तो ऑनलाइन प्लेटफार्म फिलिप्कार्ट पर इसकी कीमत ₹74,999 रुपया है वहीँ इसमें 12% की डिस्काउंट के साथ यह फोन आपको मात्र ₹65,999 रूपये में मिल जाएगी.