इस साल आए उत्तर प्रदेश सरकार के बजट में मुजफ्फरनगर जनपद का विशेष ध्यान रखा गया है. मुजफ्फरनगर जनपद को गंगा एक्सप्रेसवे के रुप में बड़ा सौगात मिला है. मौजूदा समय में यह मेरठ से प्रयागराज तक बन रहा है. इस एक्सप्रेसवे का विस्तार हरिद्वार तक होने वाला है.

आपको बता दे की उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते दिन सदन में साफ़ कहा है की गंगा एक्सप्रेसवे को मुजफ्फरनगर में शुकतीर्थ और बिजनौर में विदुर कुटी से मिलाया जाएगा. इसका मतलब यही है की एक्सप्रेसवे से मीरापुर, रामराज, भोपा और मोरना क्षेत्र में रह रहें लोगों को खूब फायदा होगा. इसके अलावा इसके निर्माण हो जाने से धार्मिक पर्यटन को भी बहुत बढ़ावा मिलेगा.

दोस्तों अभी गंगा एक्सप्रेसवे को आगे बढ़ाने के लिए सर्वे का काम चल रहा है. जोकि इस काम के लिए सरकार ने 50 करोड़ रुपये बजट में भी आवंटित किए हैं. यानी की बजट में इस काम के लिए 50 करोड़ मिले है. गंगा एक्सप्रेसवे को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ साफ साफ़ कह दिया है की एक्सप्रेसवे गंगा का निर्माण गंगा किनारे ही होगा. इसका एलाइनमेंट क्या होगा, यह सर्वे पूरा होने के बाद पता चल जाएगा.

जानकारी के लिए बता दे की कौशल विकास राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने प्रयागराज महाकुंभ में हुई कैबिनेट की बैठक के दौरान उत्तर प्रदेश में बन रहें गंगा एक्सप्रेसवे का विस्तार कराने की मांग रखी थी. और खुशी की बात यह है की बजट सत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसकी मंजूरी दे दी है.

दोस्तों फिलहाल तो उत्तर प्रदेश के गंगा एक्सप्रेसवे को मेरठ से हरिद्वार तक जोड़ने के लिए दो रास्ता दिख रहें है. जिसमे पहला रास्ता यह है की हरिद्वार से गंगा किनारे लक्सर से आगे जाते हुए मुजफ्फरनगर जिले में एंट्री कर शुकतीर्थ के निकट से होकर रामराज क्षेत्र में इसको बनाना हो. ध्यान देंने वाली बात यह है की यहां से गंगा पार बिजनौर जिले में विदुर कुटी है और फिर इसे आगे बढ़ाकर संभल जिले में एक्सप्रेसवे से जोड़ा जा सकता है.