Expressway In Bihar: समस्तीपुर जिले के लोगों के लिए बहुत ही खुशी की खबर है. कहा जा रहा है की समस्तीपुर जिले से होकर एक एक्सप्रेस-वे सड़क बनने वाला है. मीडिया में चल रही खबरों की माने तो सड़क बनने को लेकर ताजपुर मुसरीघरारी दलसिंहसराय मुख्य मार्ग के सातनपुर चौक के समीप ओवर ब्रिज बनने की खबर मिल रही है. इसके निर्माण हो जाने से एक ओर लोगों को भारत के पश्चिम बंगाल, झारखंड जैसे राज्यों में सफर करने में बहुत ही सहूलियत होगी. इसके अलावा समय की भी काफी बचत होगी.
बिहार में इसके निर्माण हो जाने से नेपाल जाने वाले लोग अपनी व्यापारिक गतिविधियों को और तेज करने का मौका मिलेगा. इसका फायदा आसपास के लोगों को भी होगा. इसका कारण यह है की यह सड़क नेपाल के बॉर्डर के आसपास तक पहुंचेगी. आपने सही सुना समस्तीपुर जिले से होकर एक सिक्स लेन एक्सप्रेस-वे गुजरेगा. इस एक्सप्रेस-वे से बिहार से पश्चिम बंगाल, झारखंड और नेपाल तक की दूरी बहुत कम हो जाएगी, और यात्रा करने में टाइम भी कम लगेगा. इस परियोजना का मुख्य कारण इन सभी राज्यों और नेपाल के बीच व्यापार को बढ़ावा देना और सफर को सुगम बनाना है.
समस्तीपुर से हल्दिया पोर्ट तक जाएगी सड़क
बिहार में निर्माण होने वाला यह सड़क समस्तीपुर जिला के ताजपुर मुसरीघरारी दलसिंहसराय होते हुए बेगूसराय जिले की ओर जाने वाली है. इस एक्सप्रेसवे का बिहार के रक्सौल से लेकर पश्चिम बंगाल के हल्दिया पोर्ट तक निर्माण होना है. इसके लिए ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे को बनाया जाएगा. और खुशी की बात यह है की इसका Detailed Project Report यानी की DPR केंद्रीय परिवहन मंत्रालय से स्वीकृत हो चुका है. और एनएचएआइ ने इसे बनाने का काम शुरु कर दिया गया है, और इस परियोजना की कुल 60000 करोड़ रुपये के आसपास खर्च होने वाला है. जोकि इस सड़क को बनाने का लक्ष्य 2028 तक रखा गया है.

समस्तीपुर में इस एक्सप्रेसवे के निर्माण हो जाने से रक्सौल, देवघर, कोलकाता, रांची और अन्य जगहों तक सफर करने में आसानी होगी. इसके अलावा पटना और कोलकाता जैसे बड़े शहरों तक यात्रा करना भी अधिक सरल और आरामदायक हो जाएगा. और सड़क बनाने का मुख्य कारण यानी की व्यापार और पर्यटन में भी बढ़ोत्तरी होने की उम्मीद है.
बिहार में बनने वाले एक्सप्रेसवे का रुट बिहार के विभिन्न जिलों से होकर गुजरने वाला है जिनमें , समस्तीपुर ,बेगूसराय , सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी पूर्वी चंपारण,बिहार शरीफ, लखीसराय, मुजफ्फरपुर, सारण, पटना, जमुई, शेखपुरा, बांका का नाम शामिल हैं. इस एक्सप्रेसवे के निर्माण हो जाने से बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के बीच व्यापार करना बहुत ही आसान हो जाएगा.