Expressway In Bihar : बिहार को इस साल बहुत चीज मिलने वाली है जिनमें से सबसे अधिक इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलप को लेकर है पुल-पुल्लिया और सड़क निर्माण को लेकर है कई एक्सप्रेसवे पर काम चल रही है जिसमें की प्रमुख रूप से आमस-दरभंगा एक्सप्रेसवे है इसके अलावा राजधानी हिते हुए सासाराम तक ग्रीनफील्ड फोरलेन एक्सप्रेस-वे का निर्माण किया जाना है.
इस पर लगातार कई मीटिंग भी देखने को मिला है वहीँ अब इंतजार है की जल्द से जल्द कमेटी की सार्वजनिक निजी भागीदारी मूल्यांकन समिति से मंजूरी मिल जाए और इसके मंजूरी मिलने के बाद इस साल के वितीय वर्ष जो की इसके निर्माण के लिए राशि भी जारी करने की उम्मीद है.

3900 करोड़ से बनेगा पटना-सासाराम एक्सप्रेसवे
इस Expressway का निर्माण तक़रीबन 3900 करोड़ की लागत से किया जाएगा और यह ग्रीनफील्ड फोरलेन 120 किलोमीटर लंबा होने की अनुमान है इससे 5 जिले के लोगों को लाभ मिलेगी. इसके अलावा पीएम गति शक्ति योजना के तहत इस प्रोजेक्ट को स्वीकृति मिली थी.
जबकि दूसरी ओर पटना के एनएच-119ए के निर्माण के लिए सों नदी पर फोरलेन पूल का भी निर्माण किया जाना है इसके लिए भी योजना तैयार कर ली गई है. और यह रोड आरा शहर से नहीं बल्कि उससे बाहर से होकर गुजरेगी वहीँ भोजपुर तरफ के क्षिण हिस्से की तरफ से राजधानी पटना जाने के लिए वाहन बिना शहर से गुजरे ही पटना के तरफ आसानी से आ सकेगी जिससे की राजधानी पटना आने में लोगों को सुविधा होगी.
पटना-सासाराम एक्सप्रेसवे के बनने से लगभग आधा दर्जन जिला के लोगों को तो सीधे तौर पर लाभ मिलने वाली है जिनमें की इस फोरलेन के बनाने से पटना, अरवल, भोजपुर, रोहतास और सासाराम की सड़कें भी इससे जुड़ेगी इसके अलावा यूपी का सफ़र भी आसान होगा अब लोग बिहार से अरवल रोहतास के रास्ते वराणसी आसानी से जा पायेंगे.
कितना लम्बा होगा यह एक्सप्रेसवे
यह प्रोजेक्ट बिहार के लोगों के लिए मुख्य प्रोजेक्ट में से एक प्रोजेक्ट है इससे लोगों के जीवन में याता-यात में बदलाव आयेंगे ट्रैफिक सिस्टम ठीक होगा वहीँ एक रिंग रोड भी बनाने की बात सामने आ रही है आरा से सासाराम तक 74 किलोमीटर इस एक्सप्रेसवे की कुल लम्बाई है यह दूसरा भाग है एवं पहला भाग जो कि पटना से आरा तक 46 किलोमीटर की है.