Overview:

: Tata Tiago EV की शुरुआती कीमत 7.99 लाख रुपये है.
: गाड़ी में दो बैटरी ऑप्शनस मिलेगा.
: Tiago EV की रनिंग कॉस्ट सिर्फ 1.4 प्रति किलोमीटर है.

इंडियन मार्केट में अपनी सस्ती कीमत, जबरदस्त फीचर्स और कम रनिंग कॉस्ट के चलते टाटा के टियागो ईवी बाजार की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक कार बन गई है. 

अगर आप भी अपने वाहन में पेट्रोल और डीजल भरवाने से परेशान हैं, तो आपके लिए यह इलेक्ट्रिक कार आपके लिए बेहतर बिकल्प हो सकता है. ध्यान देंने वाली बात यह है की मई 2025 में इस कार पर अधिकतम 1.3 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है.

जबकि Tata Curvv EV में 502 Km की रेंज मिल रही है. जोकि Tata Curvv EV Dark Edition की एक्स-शोरूम कीमत 22.24 लाख रुपये है. इसकी खास बात यह है की इसको 10 फीसदी से 80 फीसदी तक चार्ज करने में सिर्फ 40 मिनट का समय लगेगा.

इस महीने में मिल रहा इतना ऑफर 

आपको बता दे की मई 2025 में Tata Tiago EV पर कंपनी की तरफ से बड़ी छुट दी जा रही है. यानी की यह EV खरीदने वाले ग्राहक के लिए बहुत ही बढ़िया ऑफर है. टाटा के MY24 मॉडल पर टोटल 1.3 लाख रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है. 

इसके अलावा टाटा टियागो इलेक्ट्रिक के मीडियम रेंज XE और XT वेरिएंट्स पर 50 हजार का डिस्काउंट दिया जा रहा है. और तो और कंपनी के लॉंग रेंज XT वेरिएंट पर लगभग 65,000 रुपये तक की छूट दिया जा रहा है.

Tata Tiago EV
Tata Tiago EV

कीमत और बैटरी स्पेसिफिकेशन

दोस्तों कंपनी की फेमस कार Tata Tiago EV की शुरुआती कीमत 7.99 लाख रुपये है, और यही इसकी एक्स-शोरूम कीमत भी है, जो इसके टॉप मॉडल में 11.14 लाख रुपये तक जाती है. यह इलेक्ट्रिक हैचबैक दो बैटरी ऑप्शनस के साथ आती है.

पहला 19.2 kWh बैटरी पैक जो 250 किमी की रेंज देता है, और दूसरा 24 kWh बैटरी पैक जो 315 किमी तक की रेंज देता है. ध्यान देंने वाली बात यह है की इसको आप 15 Amp होम चार्जर से चार्ज करते है तो यह 15–18 घंटे में फुल चार्ज हो जाएगा.