अभी के समय में हर कोई चाहता है की उसका आने वाले भविष्य बहुत ही बढ़िया हो. इसके लिए वो कहीं न कहीं निवेश जरूर करता है. दोस्तों हर कोई चाहता है की उसका पैसा ऐसे जगह निवेश हो जहां बेहतर रिटर्न मिले और पैसा भी सुरक्षित रहें है.

जोकि आप लिए भारतीय जीवन बीमा निगम यानी की LIC में भी निवेश कर सकते है. भारतीय जीवन बीमा निगम के पास विकल्पों की कमी नहीं है. दोस्तों LIC की एक स्कीम ऐसी है जिसमें आप हर दिन थोड़ी-थोड़ी पैसा जमा कर बड़ा पैसा बना सकते है. आप इस पैसे का उपयोग शादी या पढाई किसी भी काम के लिए कर सकते है.

  • LIC से तैयार होगा बड़ा फंड.
  • LIC Jeevan Anand में लोन भी मिलेगा.
  • LIC Jeevan Anand में निवेश की कोई लिमिट नही है.

ऐसे बनेगा बड़ा फंड?

भारतीय जीवन बीमा निगम के इस स्कीम में और भी कई फायदे मिल रहें है. LIC के इस स्कीम का नाम जीवन आनंद पॉलिसी है. जीवन आनंद पॉलिसी में आप हर दिन 200 रुपये से भी कम जमा करके 20 लाख रुपये का फंड बना सकते हैं. अगर आप इसमें ज्यादा फंड बनाना चाहते है तो आपको इसमें ज्यादा पैसा निवेश करना पड़ेगा. इस स्कीम में अधिक निवेश की कोई लिमिट नही है.

भारतीय जीवन बीमा निगम के इस स्कीम में उम्र और समयसीमा बहुत मायने रखती है. उदाहरण के लिए आपकी उम्र अभी 21 साल है. 20 लाख रुपये का फंड तैयार करने के लिए आपको इसमें 30 साल तक हर महीने 5922 रुपये निवेश करने होंगे यानी हर दिन लगभग 197 रुपये. ध्यान देंने वाली बात यह है की यह प्रीमियम पहले साल के लिए होगा. और दूसरे साल से आपको हर महीने 5795 रुपये का प्रीमियम देना होगा इसका मतलब है की लगभग 193 रुपये.

LIC Jeevan Anand
LIC Jeevan Anand

आपके जानकारी के लिए बता दे की यह एक टर्म मैच्योरिटी प्लान है. यानी की आप जितने साल के लिए ये स्कीम लेना चाहते है, उतने समय तक प्रीमियम देना होगा. जैसे की हमने उपर में 30 साल के प्लान के बारे में जानकारी दी है. इतने समय तक जिसके नाम से पॉलिसी रहेगा उसको प्रीमियम जमा करना होगा. इस दौरान अगर पॉलिसी होल्डर की मृत्यु हो जाती है तो बेसिक सम एश्योर्ड का 125% या मृत्यु तक भुगतान किए गए प्रीमियम की 105% गुनी रकम नॉमिनी को मिलती है.

LIC का लाभ

LIC के इस स्कीम में बोनस का भी फायदा मिलता है. अगर आप हर दिन लगभग 200 रुपये 30 साल तक जमा करते हैं तो आपको करीब 30 लाख को बोनस मिल सकता है. इसके बारे में अधिक जानकारी जानने के लिए एलआईसी की नजदीकी ब्रांच में जाएं. और तो और आप इस स्कीम में लोन भी ले सकते है.