Overview:

: Citroen Aircross पर सबसे ज्यादा 1.75 लाख रुपये की छुट
: Citroen eC3 पर 80 हजार रुपये का ऑफर मिल रहा है

अगर आप भी कम कीमत में बढ़िया SUV कार खरीदने की सोच रहें है तो यह आपके लिए खुशी की खबर है. क्यूंकि सिट्रोएन की गाड़ियों पर बहुत ही ज्यादा डिस्काउंट दिया जा रहा है. जोकि सिट्रोएन की गाड़ियों पर 1.70 लाख रुपये तक डिस्काउंट दिया जा रहा है.

जोकि ये ऑफर सिट्रोएन बेसाल्ट, एयरक्रॉस, C3 और eC3 पर मार्च 2025 में मिल रहा है. इसके अलावा सिट्रोएन बेसाल्ट के लिए बेनिफिट्स MY2024 मॉडल पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है.

Citroen Basalt पर डिस्काउंट

सिट्रोएन बेसाल्ट एक कूप SUV कार है. Citroen Basalt पर 1.70 लाख रुपये तक डिस्काउंट दिया जा रहा हैं. Citroen Basalt के बहुत से वेरिएंट्स में 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन लगा है, जो इससे 110 hp की पावर मिलती है और 190 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. Citroen Basalt के इंजन के साथ में 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन भी देखने को मिलेगा. ध्यान देंने वाली बात यह है की सिट्रोएन की इस कार की शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत 8.25 लाख रुपये है.

Citroen Aircross पर डिस्काउंट

Citroen Aircross कार पर सबसे अधिक डिस्काउंट दे रही है. Citroen Aircross पर 1.75 लाख रुपये तक के डिस्काउंट दिया जा रहा हैं. Citroen की कार 5-सीटर और 7-सीटर कॉन्फिगरेशन के साथ मार्केट में आती है. वही सिट्रोएन एयरक्रॉस की की कीमत की बात करे तो इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.49 लाख रुपये है. Citroen Aircross की खासियत यह है की यह ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ भी आती है. जोकि इस वेरिएंट्स की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 13.25 लाख रुपये है.

Citroen C3 पर डिस्काउंट

मार्केट में खूब बिकने वाले सिट्रोएन C3 पर एक लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. Citroen C3 एक हैचबैक है. इन कार की खासियत यह है की इसके ज्यादातर वेरिएंट्स में 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन लगा है. और तो और इसके टॉप-स्पेक वेरिएंट शाइन में 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है. वही सिट्रोएन C3 की कीमत की बात करे तो इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.16 लाख रुपये है.