Overview:
: Tata Nexon की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7,99,990 रुपये है.
: Kia Syros की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8,99,900 रुपये है.
इंडियन मार्केट में बहुत से ऐसे कार मौजूद है, जो बेहतर सेफ्टी फीचर्स के लिए जानी जाती हैं. ध्यान देंने वाली बात यह है की इन गाड़ियों को क्रैश टेस्ट में भारत NCAP या ग्लोबल NCAP से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग भी मिल चुकी है. यानी की ये कार सेफ्टी में नंबर 1 है.
10 लाख रुपये में मिल रही इन कारों की खास बात यह है की इन गाड़ियों में सनरूफ या स्काईरूफ का फीचर भी देखने को मिलेगा. इन कारों की लिस्ट में टाटा, महिंद्रा और किआ के कार शामिल है.

Tata Nexon
Tata की नेक्सन में इलेक्ट्रिक सनरूफ लगा है. Tata Nexon कार बेहतर सेफ्टी फीचर्स के साथ आती है. Tata Nexon को ग्लोबल NCAP से क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है. Tata के इस 5-सीटर कार में लोगों की सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स, 360-डिग्री कैमरा और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम का फीचर दिया गया है.
Tata Nexon के 52 वेरिएंट्स मार्केट में मौजूद हैं. जोकि Tata Nexon छह कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में आती है. Tata Nexon में वायरलैस चार्जिंग का फीचर भी देखने को मिलेगा. ध्यान देंने वाली बात यह है की Tata Nexon पेट्रोल, डीजल और सीएनजी तीनों पावरट्रेन ऑप्शन के साथ आती है. टाटा नेक्सन की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7,99,990 रुपये है.

Kia Syros
Kia Syros कंपनी की पहली ऐसी कार है, जिसे क्रैश टेस्ट में भारत NCAP से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है. ध्कियान देंने वाली बात यह है की Kia Syros को एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन दोनों में ही 5-स्टार रेटिंग मिली है.
जोकि Kia Syros में 6 एयरबैग्स और सभी पैसेंजर्स के लिए रिमाइंडर के साथ 3-प्वाइंट सीट बेल्ट दिया गया है.
Kia Syros में फीचर्स की बात करे तो इसमें 360-डिग्री कैमरा और लेन कीप असिस्ट का फीचर देखने को मिलेगा. Kia Syros पेट्रोल और डीजल दोनों पावरट्रेन ऑप्शन के साथ मार्केट में आती है. Kia Syros कार आठ कलर ऑप्शन में आती हैं. किआ सिरोस की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8,99,900 रुपये है.