Overview:

: टाटा मोटर्स की कारों की कीमते 3 फीसदी तक बढ़ेगी
: Hyundai की गाड़ियां की कीमते भी तीन फीसदी तक बढ़ने वाली है

भारत में आने वाले दिनों में कार खरीदना और भी मुश्किल होने वाला है. क्यूंकि कारों की कीमतों में बढ़ोतरी होने वाली है. इंडिया में कार बेचने वाले कई कई कंपनी अपनी गाड़ियों की कीमते बढ़ाने की घोषणा कर दी है. जबकि Maruti की Ertiga की कीमते कम हुई है.

आपको बता दे की 1 अप्रैल, 2025 से कई कार कंपनी जैसे मारुति सुजुकी, टाटा, किआ, हुंडई और होंडा अपनी कारों की कीमत में बढ़ोतरी करने वाली हैं. कारों के महंगे होने का सबसे बड़ा कारण इनपुट कॉस्ट का बढ़ना बताया जा रहा है.

मारुति सुजुकी की कार

ध्यान देंने वाली बात यह है की दिग्गज कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपने पूरे लाइन-अप की कीमतों में बढ़ोतरी करने वाली है. दोस्तों मारुति सुजुकी की कारों की कीमत कितने बढ़ेंगे, इसके बारे में अभी तक आधिकारिक जानकारी सामने नही आई है. लेकिन कंपनी की तरफ से कहा गया की कीमत में बढ़ोतरी इनपुट कॉस्ट और ऑपरेशनल एक्सपेंस के बढ़ने की वजह से की जा रही है. इसका मतलब है की मारुति सुजुकी इस साल में ही तीसरी बार कारों की कीमतों में बढ़ोतरी कर रही है.

टाटा मोटर्स भी बढ़ा रही कीमत

टाटा मोटर्स जिन कारों की कीमतों में बढ़ोतरी करने वाली है उनमे ICE, सीएनजी और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स शामिल है. इन कारों की कीमत में 3 फीसदी तक बढ़ोतरी होने वाली है. टाटा मोटर्स की जिन गाड़ियों की कीमत बढ़ने वाली है. उनमे नेक्सन, पंच, कर्व, हैरियर, सफारी, टिगोर, टियागो और अल्ट्रोज का नाम शामिल है. और इसका भी कितने बढ़ने का कारण कहा जा रहा है, इनपुट कॉस्ट के बढ़ने की वजह से कारों की कीमते बढ़ रही है.

Car Price Hike
Car Price Hike

Hyundai की कीमतों में बढ़ोतरी

हुंडई की व्हीकल्स की भी कीमतों में तीन फीसदी तक बढ़ोत्तरी होने वाली है, जिन कारों की कीमते बढ़ेगी उनमे ग्रैंड i10 से लेकर ioniq 5 तक का नाम शामिल हैं. इसमें भी ऊपर जैसे ही कारों की कीमते बढ़ने का कारण है. इसके अलावा इंडियन मार्केट में कदम रखने को तैयार कार हुंडई क्रेटा ईवी पर भी पड़ सकता है.