Overview:

: तगड़ी इंजन के साथ आते ही बाज़ार में धूम मचाएगी
: 24 kmpl की अधिकतम माइलेज और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का सिस्टम रहेगा.
: मारुती की यह कार इ साल के जुलाई महीने के दुसरे सप्ताह में लांच होने की अनुमानित तिथि है.

Maruti Baleno 2025 : अगर आप भी कम बजट में बढ़िया कार की तलाश में है तो आपके लिए Maruti की यह बलेनो कार बढ़िया हो सकता है यह कार आपको कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स के साथ मिलेगी चलिए जानते है इसके बारे में विस्तार से..

मारुती कम्पनी के हम जिस कार के बारे में बात कर रहे है उसका नाम Maruti Baleno 2025 है यह कार अपने शानदार लोकप्रिय हैचबैकके लिए जानी जाती है डिजाइन, बेहतरीन टेक्नोलॉजी और पहले से ज्यादा दमदार इंजन के साथ मिलेगी.

वहीँ इस कार में आपको कई चीजें बाकी कर के तुलना में अलग देखने को मिलेंगे जैसे की प्रीमियम फीचर्स का बेहतरीन कॉम्बिनेशन अगर आप खोज रहे है तो ऐसे में ये कार आपके लिए बेहतरीन होगा.

इस नए कार को Maruti Baleno 2025 पहले से और बेहतरीन और आकर्षक लुक में लोगों के बीच पेश किया गया है जो की आम लोगों को अपने ओर आकर्षित करती है. जैसे की LED हेडलाइट्स एवं शार्प लाइन्स और एयरोडायनामिक बॉडी इसे और शानदार बनाती है.

Maruti Baleno 2025

Highlight :

  • Fuel Tank : 1.2-लीटर
  • Mielege : 24 kmpl
  • Gear Box : ऑटोमैटिक
  • Seat Capacity : 5-सीटर केबिन
  • Airbag : 6 एयरबैग्स

वहीँ अगर आप सस्ता में लेने की सोच रहे है तो मारुती कम्पनी पर इस समय Maruti car discount March 2025 का शानदार डिस्काउंट ऑफर चल रहा है जिस पर आपको भारी भरकम छुट मिलने वाली है.

मारुती के यह कार Maruti Baleno 2025 का इंजन भी काफी जबरदस्त बताया जाता है जो की यह इंजन 90PS की पावर और 113Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है. मारुती की यह कार अभी तक लांच नहीं हुई है लेकिन उम्मीद है की इस साल जुलाई महीने तक लांच हो जायेगी.

इस कार की बाज़ार में कीमत Rs.6.80 लाख के हिसाब से चल रही है हलांकि आप चाहे तो इसे फाइनेंस पर भी खरीद सकते है.

अलग-अलग कम्पनी के अपकमिंग कारें..

  • MG Cyberster – Rs.80 Lakh
  • Volkswagen Golf GTI – Rs.52 Lakh
  • Tata Sierra – Rs.10.50 Lakh
  • Kia Carens 2025 – Rs.11 Lakh
  • Tata Harrier EV – Rs.30 Lakh