अगर आप भी फोन ठीक से काम नही कर रहा है और आप नया फोन लेने की सोच रहें है तो Flipkart पर फोन पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है. ये डिस्काउंट Google Pixel 8 पर मिल रहा है. जोकि Google के इस फोन की कीमत भी बहुत कम है.

  • Camera: 50MP + 12MP | 10.5MP Front
  • No cost EMI ₹8,334/month
  • Colors: Obsidian, Hazel, Rose, Mint

आपको बता दे की कंपनी ने फोन की कीमत में 36% तक की कीमत कट किया है. इसके अलावा इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन को खरीदने पर बैंक ऑफर भी दिया जा रहा है. पिछले साल फ्लिपकार्ट पर चल रहें फेस्टिव सीजन सेल में गूगल का यह फोन खूब बिका था. जोकि अब Google Pixel 8 फोन की कीमत काफी कम हो गई है. कहा जा रहा है की सेल के बाद फिर से इस फोन की कीमत बढ़ा दी गई थी.

30 हजार का डिस्काउंट

फ्लिपकार्ट पर चल रहे मंथ एंड मोबाइल फेस्ट सेल में Google Pixel 8 फोन एक बार फिर से सस्ते में मिल रहा है. ध्यान देंने वाली बता यह है की 20 फरवरी से लेकर 28 फरवरी 2025 के बीच फोन की खरीद पर 30,000 रुपये तक बचाए जा सकते हैं. 82,999 रुपये की कीमत वाला Pixel 8 का 256GB वेरिएंट Flipkart पर 52,999 रुपये की कीमत में लिस्ट किया गया है.

Google Pixel 8
Google Pixel 8

इतना ही नही दोस्तों Google Pixel 8 फोन खरीदने पर 2,000 रुपये का फ्लैट बैंक डिस्काउंट HDFC बैंक के कार्ड पर ऑफर किया जा रहा है. इसके अलावा Google Pixel 8 फोन खरीदने पर 2,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस अलग से दिया जा रहा है.

Google Pixel 8 Features

Google Pixel 8 के फीचर्स की बात करे तो Google के इस फोन में 6.2 इंच के FHD+ डिस्प्ले मिल रहा है. Google Pixel 8 फोन का डिस्प्ले 120Hz हाई रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करता है. और इसमें Tensor G3 प्रोसेसर भी देखने को मिलेगा.

Google Pixel 8 फोन 8GB रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. और तो और कंपनी का यह फोन AI फीचर से भी लैस है. और यह फोन लेटेस्ट Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करेगा. इसके अलावा फोन में 4,575mAh की बैटरी भी मिल रही है. साथ ही चार्ज करने के लिए USB Type C 30W चार्जिंग भी दिया गया है.