BSNL New Plan : Jio इस समय भारत के आधी आवादी से अधिक लोगों के दिलों पर राज कर रही है वहीँ एयरटेल भी कम नहीं है एयरटेल भी लोगों को खूब भा रही है अभी इन दोनों कम्पनी लोगों को खूब पसंद आ रही है लेकिन बीएसएनएल भी धीरे-धीरे अपना पैर पसार रही है.
अगर आप भी बीएसएनएल यूजर है और खासकर आप वैसे प्लान की तलाश में है जो की लम्बा वैलिडिटी के साथ हो तो ये खबर आपके लिए काम की है क्यूंकि आज के इस खबर में हम आपको बतायेंगे ऐसे ही बीएसएनएल की एक खास शानदार प्लान के बारे में…

BSNL का 439 रुपये वाला प्लान…
दरअसल हम जिस प्लान के बारे में बात आकर रहे है वो उसका कीमत मात्र 439 रुपये है और इस प्लान को कम्पनी ने महज कुछ दिनों पहले ही लांच किया है. जो की यह जानकारी बीएसएनएल ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट के जरिये लोगों को दिया है.
ऐसे ही पिछले दिनों एयरटेल के द्वारा एक शानदार प्लान लांच किया गया है और एयरटेल का यह प्लान भी अपने आप में बहुत ख़ास है आपको बता दे की सभी कम्पनी अपने-अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए बाज़ार में एक से एक आकर्षक प्लान लेकर आते रहती है ईसी सिल-सिले में एयरटेल ने 90 दिन की वैलिडिटी वाला 929 रुपये कीमत की एक प्लान लांच किया है.
Airtel ₹929 Plan Benifits..
- प्राइस – 929 रुपये
- वैलिडिटी – 90 दिन की वैलिडिटी के साथ
- डेली डाटा – 1.5GB डेटा रोजाना
- sms – 100 फ्री
- टोटल डाटा – कुल 135GB डेटा का लाभ इसमें मिलता है
- 5g – अनलिमिटेड
बाकी बीएसएनएल कम्पनी के बारे में अगर बात कर ली जाये तो बीएसएनएल लम्बी उड़ान की तैयारी कर रही है अभी तक पुरे देश भर में 65,000 4G मोबाइल टावर लगाकर चालू कर दिया है वहीँ नेटवर्क को भी तेज स्पीड के साथ बढ़ा रहा है इस प्लान में एक दिक्कत है की इन्टरनेट सेवा नहीं मिल पा रहा है लेकिन यूजर्स चाहे तो डेटा पैक टॉपअप से रिचार्ज करके इसका लाभ ले सकते है.