Overview:

: 500 रुपये से कम EMI पर मिल रहा Vivo T4x 5G फोन
: फोन में मिलेगा 128 GB स्टोरेज और 6 GB RAM

कुछ दिन पहले ही Vivo T4x 5G लॉन्च हुआ है. कंपनी का यह 5G फोन Vivo T3x 5G स्मार्टफोन का सक्सेसर है. Vivo T4x 5G फोन की खास बात यह है की फोन दमदार बैटरी और एआई तकनीक से लैस है और फोन में एक से बढकर एक स्मार्ट फीचर्स दिया गया है.

ध्यान देंने वाली बात यह है की Vivo T4x 5G फोन को आप सिर्फ 500 रुपये में अपने घर ला सकते है. यानी की फ्लिपकार्ट सेल में Vivo T4x 5G फोन को आप 495 रुपये की ईएमआई पर अपना बना सकते है. इतना ही नही दोस्तों फोन पर 22 प्रतिशत की Discount भी मिल रही है.

Flipkart Sale में Vivo T4x 5G की EMI 500

फ्लिपकार्ट सेल में Vivo T4x 5G फोन पर 22 प्रतिशत की छूट दिया जा रहा है. इसके बाद Vivo T4x 5G फोन की कीमत 17999 रुपये की जगह 13999 रुपये हो जाएगी. इसका मतलब है की इस फोन को खरीदने वाले को 4000 रुपये की बचत हो जाएगी.

  • Vivo T4x 5G पर बैंक ऑफर: ₹500 की छुट सभी बैंक के Credit and Debit Card पर
  • Vivo T4x 5G कैशबैक: Axis Bank के Credit Card पर 5% का अनलिमिटेड कैशबैक

अगर आप Vivo T4x 5G फोन को खरीदने में पूरा पैसा नही लगाना चाहते है तो Vivo के इस फोन के लिए 36 महीने की EMI फिक्स बना सकते हैं. इसमें आपको हर महीने 495 रुपये भरने होंगे. Vivo T4x 5G फोन 128 GB स्टोरेज और 6 GB RAM के साथ आता है.

Vivo T4x 5G
Vivo T4x 5G

Vivo T4x 5G फोन की फीचर्स की बात करे तो फोन में डाइमेंसिटी 7300 5जी प्रॉसेसर मिल रहा है. Vivo का यह फोन फास्ट Android 15 के ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस है. Vivo T4x 5G फोन में ड्यूल सिम की सुविधा भी दी गई है. इसके अलावा फोन को पानी और धूल से बचाने के लिए इसमें IP64 की रेटिंग दी गई है.

आप कितने महीने का EMI लेना चाहते है ये आप अपने बचत के हिसाब से चुन सकते है.

Vivo T4x 5G
Vivo T4x 5G

ग्राहक के लिए जरूरी बात

फोन खरीदने से पहले एक बात का जरुर ध्यान रखे की फ्लिपकार्ट सेल में Vivo T4x 5G स्मार्टफोन पर मिल रहा यह ऑफर सीमित समय के लिए है. इसका मतलब है की यह ऑफर कभी भी बदलाव संभव है.

हमने जो ऊपर सभी बाते बताए है यह केवल जानकारी के लिए हैं. जोकि हम किसी भी ऑफर, प्रॉडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि हम नहीं करते हैं. ग्राहक को ऑफर का लाभ उठाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट देखना चाहिए.