बिहार में पछुआ हवा के चलने से मौसम में बदलाव देखने को मिला है. आपको बता दे कि मौसम विभाग की माने तो मौसम शुष्क बना ही रहेगा वहीँ इसके अलावा 72 घंटों के बिहार दौरान न्यूनतम तापमान व अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है एवं राजधानी पटना के अलावा.
पटना सहित प्रदेश के अधिसंख्य भागों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे अगर मौसम की बात करें तो आगामी महीने से प्री मानसून सीजन की शुरुआत होने जा रही है वहीँ मौसम विभाग ने यह भी बताया है की एक दो स्थानों पर हलकी बारिश भी होने की संभावना है.
आइये IMD पटना के अनुसार कुछ जगह के मौसम रिपोर्ट देखते है.
29 जगहों पर बिहार में हलकी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने पिछले दिनों पूर्वानुमान जारी कर दिया है और बताया है की २० से अधिक शहरों में बारिश की अलर्ट है वहीँ बीते दिनों सबसे अधिक बारिश भागलपुर में 13.3 मिमी दर्ज़ किया गया है.
अलग-अलग जगहों की रिपोर्ट निम्नलिखित है…
- कुरसेला में 12.8 मिमी
- मटियानी में 12.6 मिमी
- भागलपुर के कोलगांव में 8.6 मिमी
- नौगछिया में 8.2 मिमी
- गोपालपुर में 7.6 मिमी
चलये अब मैप में देखते है:

हलांकि बिहार में तापमान भी ऊपर-निचे देखने को मिला अगर कुछ जिले को छोड़ दिया जाए तो अधिकांस ऐसे जिले है जहाँ अधिकतम तापमान में गिरावट देखने को मिला है आपको बता दे की राजधानी पटना का तापमान को अगर छोड़ दिया जाए तो बाकी जागह के तापमान में गिरावट ही देखने को मिला है.
वहीँ बीते दिनों राजधानी पटना का तापमान सीतामढ़ी के पुपरी व किशनगंज जिले को छोड़ कर पटना के साथ बाकी के शेष जिला में भी गिरावट दर्ज की गई है.
वहीँ खगड़िया का तापमान सबसे अधिक रहा जो की 31.7 डिग्री सेल्सियस के साथ दर्ज किया गया है.