J.P Ganga path : बिहार में अभी लगातार युद्धस्तर पर इन्फ्रास्ट्रक्चर का काम चल रहा है और कई ऐसे प्रोजेक्ट है जिसका पूरा होने की लोगों को इन्तजार है जैसे गंगा ब्रिज के समानांतर बन रहे ब्रिज वहीँ आमस-दरभंगा एक्सप्रेसवे इसके अलावा और कई भिन्न-भिन्न प्रोजेक्ट है.

पटना घाट से जुड़ेगा जेपी

इस साल पटना घाट से जेपी गंगा पथ को भी जोड़ा जाएगा जिसके लिए गंगा के तट से दीघा से दीदारगंज तक लगभग 21 किलोमीटर लंबे जेपी गंगा पथ पर जो की कंगन घात तक वाहन अभी चल रहे हा आवागवन जारी है. वहीँ कंगन घात से दीदारगंज तक उम्मीद है की इस महीने के आखिरी सप्ताह से वाहन शुरू कर लिए जायेंगे.

इससे दीघा से दीदारगंज तक लोगों का सफर आसन हो जाएगा और आराम से आव-जाहि कर पायेंगे वहीँ नितिन नवीन जो की पथ निर्माण विभाग के मंत्री है उन्होंने जेपी गंगा पथ के अंतिम सेगमेंट का निरिक्षण करने के बाद बोले साथ ही मंत्री के द्वारा कंगन घाट से दीदारगंज तक जो की 5 किलोमीटर का एरिया है उसका भी जायजा लिया गया.

जेपी गंगा पथ

चरण वाइज हो रहा जेपी का निर्माण

वहीं बता दे की जेपी गंगा पथ का काम चरण वाइज चरण चल रहा है जिसमें की 2013 के 11 अक्टूबर को इस पथ का आधारशिला जननायक जय प्रकाश नारायण के जयंती के मौके पर रखा गया था वहीँ पिछले साल 24 जून २०२४ को दीघा से पीएमसीएच तक पहले चरण में इसे शुरू भी कर दिया है.

जबकि अगर दुसरे चरण की बात करें तो 2023 के 14 अगस्त को पीएमसीएच से गायघाट तक दुसरे चरण के रूप में आवागमन शुरू किया गया था. और तीसरा चरण साल 2024 के 10 जुलाई को कंगन घाट तक आवागमन शुरू हुआ एवं चौथा चरण जल्द ही शुरू होगा उमीद है ३१ मार्च तक शुरू होंगे.

सबसे ख़ास बात यह है की अब इस पथ का विस्तार कोइलवर और मोकामा तक किया जाएगा जेपी गंगा पथ से जुड़ने के बाद सिक्स लें ब्रिज से भी जुड़ेगा उसके बाद उत्तर बिहार के लोगों को पटना आना आसान हो जाएगाऔर पटना आने वाले लोगों को भी सीधे तौर पर लाभ मिलेंगे.

बिहार में बनेगी 18000 Km नई सड़क…

वहीँ दुसरे तरह बिहार में सड़क वयवस्था को मजबूत करने के लिए नितीश सरकार ने 18000 किलोमीटर पुरे बिहार में सड़क बनाने का एलान कर दिया है अब अगले कुछ सालों में जब पूरी तरह से सड़क वयवस्था सुदृढ़ हो अजएगी उसके बाद पुरे बिहार के किसी भी कोने से माहज 4 घंटे के अन्दर पटना आ पायेंगे.

यह जानकरी मीडिया में ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने दी है वहीँ इसके सन्दर्भ में उन्होंने कहा है की आधा यानी की 9 हजार किलोमीटर इस साल बनकर तैयार हो आजायेगा और बाकी के बचे 9 हजार किलोमीटर अगले साल वितीय वर्ष में बनेंगे.