Bihar Highway : बिहार को बहुत जल्द मिल सकती है नया हाईस्पीड ग्रीनफील्ड कॉरिडोर आपको बता दे की इसके लिए बिहार सरकार उपमुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने सोमवार को कहा की राज्य सरकार के द्वारा केंद्र को नारायणी-गंगा कॉरिडोर का प्रस्ताव भी भेजा जा रहा है. वहीँ इसके बनने से बिहार के उत्तर-दक्षिण में रह रहे लोगों को कनेक्टिविटी मजबूत होगी.

वहीँ इसके लिए गंडक नदी पर एक नए पुल का प्रस्ताव को भी शामिल किया गया है. हलानी बीते कुछ सालों से बिहार को कई बड़े सौगात मिले है जिनमें की नए हाईवे व एक्सप्रेस-वे का नाम शामिल है आपको बता दिन की अभी भी कई ऐसे अजघ है जहाँ आये दिन भारी जैम देखने को मिलते है आपको मालूम होगा की या जिले के कोईलवर का नाम सुनते ही लोगों के मन में जाम जैसी डर पहले ही समा जाता है.

आपको बता दे की प्रस्तावित कॉरिडोर में गंडक नदी पर एक नए पुल का निर्माण भी शामिल है वहीँ यह कॉरिडोर यह कॉरिडोर पटना-आरा-सासाराम हाईस्पीड कॉरिडोर जो की बगहा से आरा होते हुए सासाराम, वाराणसी, और कोलकाता तक का सफर तय करेगी इन सभी चीजों के अलावा यह कॉरिडोर उत्तर प्रदेश से भी बेहतर कनेक्टिविटी भी प्रदान करेगी.

यह कॉरिडोर पश्चिम चंपारण के बगहा से शुरू होगी और बिहार के भोजपुर जिले के पातर तक जायेगी जो की पात्र में यह जाकर बगहा, बेतिया, गोपालगंज के बरौली, सीवान के जनता बाजार, सारण जिले के रिविलगंज से होकर गुजरेगी इसके बंनने से लोगों के यातायात वयवस्था ठीक होगी कम समय में सफ़र पूरा होगा वहीँ जैम से भी छुटकारा मिलेगी.