Bihar Bridge : बिहार के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी बिहार को बहुत जल्द मिलेगी शानदार 6 लेन ब्रिज यह पूल का निर्माण बिहार में हो रहा है और आखिरी चरण में इसका निर्माण कार्य चल रहा है जो की उम्मीद है की एशिया का यह सबसे बड़ा ब्रिज अगले एक महीने के अन्दर शुरू किया जायेगा.

आपको बता दे कि गंगा नदी पर बहुत जल्द एक पूल का निर्माण किया जायेगा वहीँ आपको बता दूँ की एक पूल जो गंगा नदी पर बना है उसका आवागमन अप्रैल महिना से शुरू किया जाएगा. जिसके बाद मोकामा के औटा और बेगूसराय के सिमरिया को जोड़ेगी.

इस पूल का करीब 700 मीटर का एक हिस्सा अप्रैल में शुरू कर ली जायेगी वहीँ दूसरा हिस्सा मई महीने में शुरू होने की अनुमान है वहीं इसके बारे में बताया जा रहा है की यह पूल एशिया का सबसे बड़ा पूल में से एक पूल होगा.

Bihar Bridge

इसकी लम्बाई टोटल 8.1 किलोमीटर की लम्बी होगी और इसमें एक तरफ 3.15 किलोमीटर लंबी 6 लेन की अप्रोच सड़क होगी इसके अलावा इसके दूसरी ओर 3.27 किलोमीटर लंबी 4 लेन की अप्रोच रोड होगी पूल के तुलना में दोनों तरफ 13-13 मीटर चौड़ी सड़क होगी और 1.5 मीटर चौड़ा फूट पथ भी होगा.

साथ ही इस पूल पर 1 रेलवे ओवरब्रिज और 2 रेलवे अंडरब्रिज भी होंगे जिससे की इसका कनेक्टिविटी और भी बेहतर होगी. वहीँ इसके बनने से उत्तर बिहार एवं दक्षिण बिहार के लोगों को विशेष रूप से लाभ मिलेगा और बिहार के कई और जिलों का आवागमन सुगम होगा.

इन जिला को सीधे तौर पर लाभ…

  • पटना
  • आरा
  • बक्सर
  • दरभंगा
  • समस्तीपुर
  • सहरसा
  • मधुबनी
  • लखीसराय
  • शेखपुरा
  • जमुई
  • नवादा
  • गया

वहीँ दूसरी ओर इसका निर्माण गांधी सेतु के समानांतर किया जा रहा है जिससे की बाकी के पूल जैसे राजेंद्र सेतु और गाँधी सेतु एवं जेपी सेतु पर से भी दवाब कम होगा.