Bihar Bridge : बिहार में इस समय कई चीजों पर काम चल रही है जिनमें मूल रूप से सड़क पूल-पुल्लिया है जो की आज के इस खबर में हम आपको बताने वाले अहि 3 शानदार ब्रिज बनाने को लेकर स्वीकृति मिल गई है और यह ब्रिज बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में बनाये जाने है.
आपको बता दे की इसका निर्माण करोड़ो की लागत से होगा जिनमें की मुजफ्फरपुर के औराई प्रखंड में वर्षों से ग्रामीणों की ओर से लखनदेई और मनुसमारा नदी पर पूल बनाने की मांग चल रही थी जो की अब बहुत जल्द पूरा भी होने वाली है.
वहीँ इन सभी पूलों का निर्माण ग्रामीण कार्य विभाग यानी की आरडब्ल्यूडी के द्वारा किया जायेगा इसके लिए तीनों पूल के निर्माण के लिए अगले एक साल तक का लक्ष्य रखा गया है. जिनमें आपको बता दे की तीनों पूल के ऊपर तक़रीबन 16 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.
अब जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू की जायेगी इसके बनने से लोगों को याता-यात वयवस्था सुगम हो जायेगी वहीँ यह जिम्मेदारी कार्यपालक अभियंता को को दी गई है

कहाँ और कितनी लम्बाई वाली पूल का होगा निर्माण
यह पूल मुजफ्फरपुर के औराई प्रखंड में निर्माण होगी जिसकी लिस्ट निम्नलिखित है…
- औराई प्रखंड के बसुआ गांव में लखनदेई नदी पर 45.36 मीटर लंबे पुल का निर्माण होगा इसकी लागत – चार करोड़ 67 लाख छह हजार रुपये है
- औराई प्रखंड की घनश्यामपुर पंचायत अंतर्गत मनुसमारा नदी की धारा पर दूसरी पूल बनेगी जिसकी कुल लम्बाई 67.72 मीटर है लागत – पांच करोड़ 92 लाख 91 हजार रुपये से किया जाएगा
- इसके अलावा तीसरा पूल जो की
- औराई प्रखंड के सुंदरखौली में लखनदेई नदी पर 67.72 मीटर लंबे पूल बनाया जाएगा जिसकी कुल लागत पांच करोड़ 70 लाख 35 हजार रुपये की है.
वहीँ इसके अलावा गंगा नदी पर एक और शानदार केबल ब्रिज का का निर्माण हो रहा है जिसे की इस साल ही पूरा किया जाना हैं जिनमें की यह पूल का निर्माण गंगा नदी पर बन रहा कच्ची दरगाह-बिदुपुर इसके शुरू होने से लोगों के यातायात वयवस्था और सुगम होगी.
इसके बन जाने से बिहार की राजधानी पटना, वैशाली को जोड़ते हुए पड़ोसी राज्य झारखंड से नेपाल सीमा तक जाने में लोगों को आराम भी होगा. इससे पटना को तो और विशेष लाभ मिलेगी जो की बीजी पूल पर लोड कम होगा.
इस पूल को मोटी रकम से तैयार किया जा रहा है जिनमें की 4988 करोड़ रुपये की लागत से इसे बनाया जा रहा है और यह ब्रिज 67 पायों पर खड़ा किया जायेगा वहीँ यह गंगा नदी के वाटर लेवल से 13 मीटर ऊंचा रहेगा.