भागलपुर में ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट निर्माण क़ो लेकर सभी तैयारी हो गई है और इसकी लगभग मंजूरी मिल गई है. ध्यान देंने वाली बात यह है की केंद्र सरकार की तरफ से इसकी मंजूरी मंजूरी मिलते ही सुल्तानगंज में एयरपोर्ट बनाने का काम शुरू हो जाएगा.

4000 मीटर रनवे

भागलपुर में एयरपोर्ट बनाने को लेकर भागलपुर जिला प्रशासन की ओर से बिहार सरकार को बुराड़ी और सुल्तानगंज में ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट को लेकर प्रस्ताव भेजा था. जोकिबिहार सरकार ने सुल्तानगंज में एयरपोर्ट निर्माण की सहमति जताई है. इसका मतलब है की बिहार में बनने वाले तीन ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट में एक भागलपुर के सुल्तानगंज में ही जरूर बनेगा.

आपको बता दे की भागलपुर के डीएम ने कहा की सुल्तानगंज और गोराडीह में हवाई अड्डा के लिए जमीन का प्रस्ताव भी भेज दिया है. खास बात यह है की सुल्तानगंज आंचल में नए हवाई अड्डा निर्माण के सक्षम प्राधिकार का अप्रूवल मिलने की बात कही गई है.

855 एकड़ जमीन अधिग्रहण

दोस्तों हवाई अड्डा जहां बनेगा वहां टर्मिनल, रनवे, बाउंड्री वॉल, वेटिंग लॉउंज के निर्माण की तकनीकी जांच कराए जाने की बात सामने आई है. इसके अलावा भी कुछ काम और बचा है उसके बाद इस प्रस्ताव पर केंद्र की सरकार की मंजूरी का इंतजार है.

मीडिया में चल रही खबरों की माने तो सुल्तानगंज में ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट जहां बनेगा वो सुल्तानगंज देवघर रोड से पश्चिम और निर्माण अधिनियम फोरलेन के दक्षिण 855 एकड़ जमीन में निर्माण होने वाला है. इसके लिए जमीन भी चिन्हित कर ली गई है.

  • भागलपुर ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट राज्य सरकार से मंजूरी केंद्र से इंतजार
  • भागलपुर रेलवे स्टेशन से 30 किमी दूर बनेगा एयरपोर्ट 

खबरों की माने तो सुलतानगंज-देवघर रोड से पश्चिम और निर्माणाधीन फोरलेन से दक्षिण 855 एकड़ जमीन चिह्नित की गयी है. ध्यान देंने वाली बात यह है की इसमें मसदी मौजा की 300 एकड़, नोनसर मौजा की 225 एकड़, राजगंज मौजा की 50 एकड़, कसवा मौजा में 205 एकड़, सुजापुर मौजा में 40 एकड़ और मंझली मौजा में 35 एकड़ जमीन शामिल की गयी है.

अब आप सोचेंगे की ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट क्या है तो हम आपको बता दे की ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट वह होता है जिसका नये सिरे से निर्माण होता है, इसका मतलब है की वहां पहले से कुछ भी अस्तित्व में नहीं होता. जोकि रनवे से लेकर बहुत से चीजों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए भविष्य की चिताओं को भी नजर में रखते हुए एयरपोर्ट को बनाया जाता है.