अगर आप ऐसे फोन को खोज रहें है जो पानी में भी खराब न हो और उसकी कीमत 20 हजार से कम ही तो आपके लिए यह बहुत ही काम की खबर है. क्यूंकि इस लिस्ट में आपके पास बहुत से बिकल्प उपलब्ध है. और तो और यह फोन IP रेटिंग के साथ आते हैं.

Moto G85

इस लिस्ट में सबसे पहले Moto G85 फोन का नाम आता है. कंपनी का यह फोन 15,999 रुपये की कीमत में आता है. मोटोरोला G85 में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया जाता है. इसके अलावा Snapdragon 6s Gen 3 प्रॉसेसर भी है. Moto G85 की IP रेटिंग फोन को पानी और धूल से बचाता है.

Redmi Note 14 5G

इस लिस्ट में दुसरे नंबर पर Redmi Note 14 5G फोन का नाम आता है. Redmi Note 14 5G की कीमत 17,998 रुपये है. Redmi Note 14 5G फोन में 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जाता है. कंपनी की इस फोन की भी IP रेटिंग इसे वाटरप्रूफ है.

Realme P3x 5G

Realme P3x 5G फोन की कीमत 13,246 रुपये है. Realme P3x 5G फोन में MediaTek Dimensity 6400 प्रॉसेसर देखने को मिल रहा है. इसके अलावा फोन फास्ट चार्ज हो जाए इसलिए फोन में 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है. Realme P3x 5G की बिल्ड क्वाॅलिटी और IP रेटिंग फोन को पानी और धूल से सुरक्षित बनाती है.

Realme 14x 5G

कंपनी के इस फोन की कीमत 13,592 रुपये है. Realme 14x 5G फोन में 50MP का बैक कैमरा, 8MP का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा. इसके अलावा फोन में 6000mAh की बैटरी भी दी गई है. Realme 14x 5G की IP रेटिंग फोन को वाटरप्रूफ बनाती है. इसके होने से आप बिना किसी चिंता के फोन का उपयोग कर सकते है. ग्राहक अपनी जरूरत और बजट के अनुसार इनमें से किसी एक फोन को अपना बना सकते है.