Overview:

: Bajaj Freedom Discount कुल 5000

: नई कीमत इस बाइक की 85,967 है

Bajaj Freedom बजाज की एक शानदार CNG बाइक है. इस बाइक को इसलिए भी लोग काफी पसंद करते है क्योकि यह 90 से ज्यादा का माइलेज देती है. यह बाइक इसलिए भी काफी अच्छी है क्योकि इस बाइक में 5 गियर लगते है. एक अच्छी खबर इस बाइक के बारे में आ रही की सिमित समय के लिए इस बाइक (Bajaj Freedom Discount) पर अच्छा ख़ासा डिस्काउंट दिया जा रहा है.

Bajaj Freedom Discount कुल 5000 रुपया का

सबसे पहले यह जान लीजिए की कुल 5000 रुपया का डिस्काउंट इस बाइक पर उपलब्ध हो गई है. बजाज ऑटो ने यह एक स्पेशल डिस्काउंट का एलान कर दिया है. एक बार CNG की टंकी फुल कर लेने पर पूरी 330 km तक चलती है.

3,650 प्रति महीने के EMI पर मिल सकती है बाइक

इस बाइक के कीमत की बात करे तो पहले इसकी कीमत 90,976 रूपये थे लेकिन Bajaj Company द्वारा स्पेशल डिस्काउंट के बाद अब लास्ट प्राइस 85,967 रह गई है. जिस किसी को यह बाइक पसंद है और लेना चाहते है और उनके पास पुरे रूपये नहीं तो वो EMI पर भी खरीद सकते है. मीडिया में मिली खबर के अनुसार 3,650 प्रति महीने के हिसाब से आपको यह बाइक मिल सकती है.

हालाँकि सभी बाइक में OBD-2B compliance लगाने को दिशा निर्देश दे दी गई है. अभी तक यह क्लियर नहीं हो पाया है की इस Bajaj Freedom में OBD-2B compliance है या नहीं. अगर हम लेटेस्ट अपडेट की बात करे तो TVS Apache RTR 160 2V में अब OBD-2B compliance इंटीग्रेट करके लांच कर दी गई है. धीरे धीरे सभी बाइक में यह कंप्लायंस लगाये जा रहे है.

ड्रम और डिस्क ब्रेक दोनों उपलब्ध

Bajaj Freedom में दो तरह का वैरिएंट है एक है Drum ब्रेक वाला दूसरा है डिस्क ब्रेक वाला. लाइट भी दो तरह की लगी हुई है. पहला है हलोजन लाइट वाला और दूसरा है LED लाइट वाला.कुल 7 रंग में यह बाइक आती है.