Airport In Bihar : बिहार सरकार का यह बजट बहुत ख़ास रहा है खास कर उन लोगों के लिए जो बिहार से बाहर रहते है क्यूंकि बिहार में Airport का निर्माण होने वाला है आपको बता दे कि इस साल यानी की वितीय वर्ष 2025-26 के बजट में बिहार में कुल 7 नए एअरपोर्ट का निर्माण का खुशखबरी मिल गया है.
दरअसल बजट पेश करते समय बिहार के वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने बताया की बिहार के अलग-अलग शहर जैसे भागलपुर, सहरसा, मुंगेर, बीरपुर, मुजफ्फरपुर, वाल्मीकिनगर, मधुबनी, सुल्तानगंज और रक्सौल में एयरपोर्ट निर्माण किये जायेंगे जिससे लोकल लोगों का सफर आसान बनेगा.
वहीँ इनमें से कई जगह छोटे Airport बनेंगे जो कि सुल्तान गंज और रक्सौल में बड़ा Airport का निर्माण किया जाएगा इसके लिए केंद्र सरकार के सहयोग से एअरपोर्ट भी तैयार किया जा रहा है जल्द ही खुशखबरी मिलने वाली है.

Airport In Bihar
3 महीने बाद शुरू हो जाएगा पूर्णिया एअरपोर्ट
दूसरी ओर बिहार के ड्रीम प्रोजेक्ट पूर्णिया एअरपोर्ट को लेकर भी कार्य युद्धस्तर पर शुरू है वहीँ अनुमानित समय की माने तो आगामी ३ से ४ महीने में यह शुरू हो जायेंगे और इसके शुरू होने से पुरे कोसी प्रमंडल के लोगों को लाभ मिलेंगे.
पूर्णियां सहित आस-पास के लोगों को नहीं आना होगा दरभंगा और पटना के लोग पूर्णिया Airport से ही सफ़र कर पायेंगे सफ़र मंत्री ने बताया इकी पूर्णिया में निर्माणाधीन एयरपोर्ट का आखिरी स्टेज में अहि पूरा हो चूका है यहाँ से अब जल्द ही उड़ान भरी जायेगी.
एअरपोर्ट के निर्माण होने से पुरे उत्तर बिहार के लोगों को हवाई यातायात की बेहतर सुविधा दी जायेगी और इससे व्यापार एवं पर्यटन दोनों को बढ़ावा मिलेगा वहीँ यह बजट को वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने अब तक का सबसे बड़ा बजट भी बताया है.
3 लाख 16 हजार 895 करोड़ का बजट
साथ ही आपको बता दूँ की इस साल का बजट जिसकी कुल राशि 3 लाख 16 हजार 895 करोड़ रुपये है और यह पिछले साल की तुलना में अधिक है इससे 38 हजार करोड़ रुपये कम की बजट पिछले बार पेश की गई थी.
वहीँ इस साल के बजट से बिहार के आधारभूत संरचना को मजबूती मिलेगी और अकी नई दिशा में काम की जायेगी जिनमें एअरपोर्ट पर भी विशेष रूप से सरकार का ध्यान है