राजधानी दिल्ली सहित देश के कई राज्यों में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. कई राज्यों में जोरदार हवाएं चल रही हैं तो कहीं पर हल्की बारिश भी हो रही है. ध्यान देंने वाली बात यह है की दिल्ली में तेज ठंडी हवाओं के कारण सुबह शाम की ठंडक बनी हुई है. जबकि राजधानी में दोपहर में खिली धूप ने गर्मी बढ़ाई है.

भारतीय मौसम विभाग का कहना है की दिल्ली-एनसीआर में उत्तर पश्चिम दिशा से 14 से 18 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की पूर्वानुमान है. इतना ही नही दोस्तों तेज हवाओं के कारण दिल्ली के तापमान में भी गिरावट भी देखने को मिल सकती है. आज यानी की गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर में अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहेगा जबकि न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
बारिश और बर्फबारी
देश के कई पहाड़ी राज्यों, जैसे हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर में भारी बर्फबारी और बारिश से लोग काफी परेशान है. जोकि आज भी इन राज्यों में बारिश और भारी बर्फबारी की संभावना जताई गई है. बताया जा रहा है. इन राज्यों में बर्फ के कारण सड़कें बंद हो गई हैं, यहां हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा है. पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी होने के चलते राजस्थान, हरियाणा, पंजाब में तापमान में गिरावट आई है.
उत्तर प्रदेश में चलेगी तेज हवाएं
पश्चिमी विक्षोभ का असर देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में दिख रहा है. मौसम विभाग का कहना है की उत्तर प्रदेश के बहुत से जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है. जबकि आईएमडी के अनुसार शुक्रवार यानी की 7 मार्च को हवाओं की रफ्तार में गिरावट आएगी.
राजस्थान में भी तेज हवा
राजस्थान में भी तापमान में कमी आई है. जोकि यह गिरावट पछुवा हवाओं के कारण आई है. राजस्थान में तेज हवाओं के कारण अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिली है. जबकि मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में 7 -8 मार्च से तापमान में फिर बढ़ोतरी होगी.