PAN Card Update : आज के समय में पैन कार्ड और आधार कार्ड की क्या कीमत है यह किसी से छुपा हुआ थोड़ी है चाहे बैंक हो या और कहीं हर जगह पैन कार्ड का वैल्यू अधिक है जो की भारत सरकार ने PAN 2.0 प्रोजेक्ट का ऐलान कर दिया है.
और नए में जितना का पैन कार्ड बना है उसमें तो QR Code लगा ही है वहीं पुराने वाले में नहीं है चलिए जानते है नया वाला पैन कार्ड कहां बन सकता है वहीँ इसके लिए आपको कितने पैसे खर्च करने होंगे सारी बातें आज के इस खबर में हम करने वाले है.
अगर आपका पैन कार्ड क्यूआर कोड के साथ होगा तो उसमें कई तरह के अत्याधुनिक सुविधा मिलेंगे जिनमें की कई ख़ास चीजें होगी आपको बता दे कि टैक्सपेयर्स रजिस्ट्रेशन सर्विस को मोडिफाई किया जाना है इसके अलावा PAN/TAN 1.0 इको-सिस्टम को भी अपग्रेड किये जायेंगे.

कहाँ से होता है अपडेट
और सबसे बड़ा फायदा के रूप में इनकम टैक्स रिटर्न फ़ाइल करने के रूप भी इससे फायदा होने वाला है अगर आप भी नया पैन कार्ड बनाना चाहते है तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल या लैपटॉप के क्रोम ब्राउजर पर जाकर इनकम टैक्स के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और यही पर इसे अपडेट भी करना होता है .
ऐसे में आपके अमन में एक सवाल आ रहा होगा की नया पैन कार्ड आने के बाद पुराने पैन कार्ड का क्या करें तो आप उस पैन कार्ड को पहले की तरह ही अपने काम में रख सकते है क्यूंकि आपका पैन नंबर यहाँ पर सेम ही रहने वाला अहि उसमें किसी भी प्रकार की कोई बदलाव नहीं होने वाली है.
अब सबसे बड़ा सवाल जो की आपको मन में आता होगा की इसमें खर्च कितने होने वाली है ऐसे में यदि आप ही नया QR Code वाला पैन कार्ड बनबाना चाहते है तो उसके लिए महज आपको सिर्फ 50 रूपये खर्च करने होंगे और रही बात इसे मंगाने की तो इसे आप मेल आईडी पर आसानी से मंगवा सकते अहि उसके बाद कहीं भी प्रिंट कर पायेंगे वहीँ कॉपी के लिए 50 रूपये खर्च करने होंगे.
क्या-क्या चीज फ्री में कर सकते है ?
- अपना नाम
- मो. नंबर
- जन्मतिथि
- पता अपडेट कर सकते हैं