Expressway News Bihar : बिहार में कई फोरलेन बनाये जायेंगे आपको बता दे कि इसी सिल-सिले में सबसे अहम प्रोजेक्ट मोकामा-मुंगेर फोरलेन अब उसके निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण की अधिसूचना भी जारी कर दिया गया है जिसकी जानकारी भी सामने आ चुकी है.

बिहार के राजधानी पटना समेत लखीसराय और मुंगेर के भी कई गाँव में जमीन अधिग्रहण किया जाना है अब उसकी जानकारी भी सामने आ चुकी है वहीँ पिछले महीने से जमीन अधिग्रहण का आदेश केंद्र सरकार की ओर से दिया गया था अब सुचना जारी होने पर फोरलेन के निर्माण में भी काम तेजी आएगी.

इसके अलावा जिन जगहों को जमीन अधिग्रहण के लिए चिन्हित किया गया है वो सभी गाँव का नाम निम्नलिखित है जिनमें की कई सारे गाँव है सारा लिस्ट आप निचे आसानी से देख सकते है. साथ ही आपको बता दे की यह अधिग्रहण मोकामा खास और कालीस्थान गांव से किया जाना है.

  • घोसवारी ताल्लुक धनक डोभ
  • मोहनपुर
  • औटा
  • मोकामा खास

पुराने डाटा की बात करें तो आज से १० साल पहले तकरीबन साल 2016 में बिहार राज्य में स्टेट हाईवे की कुल लम्बाई लगभग 4256 किलोमीटर थी लेकिन इससे हर साल स्टेट हाइवे की कुल लम्बाई धीरे-धीरे कम होता चला गया आपको बता दे की साल 2017 में बिहार स्टेट हाईवे की लंबाई घटकर 4000 किलोमीटर तक ही रह गई थी जबकि इससे साल 2019 में स्टेट हाइवे की की लंबाई 3714 किलोमीट और इसके अलावा साल 2022 में स्टेट हाईवे की लंबाई 3638 किलोमीटर हो गया.

बिहार भर में जितने भी 3637 किलोमीटर स्टेट हाईवे है उनमें से लगभग 85 फ़ीसदी सड़क दो लें का है अगर विभाग की माने तो 274 किलोमीटर सड़क दो लें से अधिक चौड़ा है जबकि लगभग 200786 किलोमीटर सड़क 2 लाइन चौड़ी आपको देखने को मिलेगी वहीँ 200786 किलोमीटर सड़क 2 लाइन चौड़ी है और महज 285 किलोमीटर सड़क एक लेन चौड़ी है.

बिहार के कई सारे स्टेट हाइवे की लम्बाई बढाई जाएगी विभाग के अतार्फ़ से यह पहल शुरू कर दिया गया है दरअसल विभाग ने एक लम्बी सूचि तैयार की है जिसमें की लगभग 5000 किलोमीटर प्रमुख सड़कों का नाम है और उन सड़क का भी नाम है जिसे स्टेट हाइवे भविष्य में घोषित किया जाएगा.

और सरकार अब स्टेट हाइवे को कम से कम २ लेन चौड़ी किया जायेगा आधी जाम की समस्या तो सड़क की न चौड़ी होने के वजह से है जैसे ही चौड़ीकारण होगा जाम की समस्या लगभग खत्म हो जायेगी कुछ दिनों पहले इसके लिए एक बैठक किया गया था.

हर साल घटते गया लम्बाई

पुराने डाटा की बात करें तो आज से १० साल पहले तकरीबन साल 2016 में बिहार राज्य में स्टेट हाईवे की कुल लम्बाई लगभग 4256 किलोमीटर थी लेकिन इससे हर साल स्टेट हाइवे की कुल लम्बाई धीरे-धीरे कम होता चला गया आपको बता दे की साल 2017 में बिहार स्टेट हाईवे की लंबाई घटकर 4000 किलोमीटर तक ही रह गई थी जबकि इससे साल 2019 में स्टेट हाइवे की की लंबाई 3714 किलोमीट और इसके अलावा साल 2022 में स्टेट हाईवे की लंबाई 3638 किलोमीटर हो गया.