Holi Special Train : कोई भी पर्व त्यौहार पर रेलवे स्पेशल ट्रेन चलाने का एलान करती है इसी कड़ी में रेलवे कई जगह से स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है जो की इस खबर में हम आपको बारी-बारी से बताने वाले है सबसे पहले बात करते है मुम्बई सेंट्रल से कानपुर अनवरगंज के लिए Holi Special Train के बारे में…

मुम्बई सेंट्रल से कानपुर अनवरगंज के लिए होली स्पेशल ट्रेन

दिनांक 09 मार्च से 29 जून 2025 तक हर शनिवार को गाड़ी संख्या 09185 मुम्बई सेंट्रल-कानपुर अनवरगंज स्पेशल ट्रेन जो की सुबह के 11:00 बजे मुम्बई सेंट्रल स्टेशन से खुलेगी और अगले दोपहर को 03:35 बजे कानपुर अनवरगंज स्टेशन पहुंचेगी.

इसके अलावा दिनांक 10 मार्च से 30 जून 2025 तक हर रविवार को गाड़ी संख्या 9186 कानपुर अनवरगंज-मुम्बई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन जो की शमा को 06:25 बजे कानपुर अनवरगंज स्टेशन से खुलेगी और अगले दिन रत को 08:55 बजे मुम्बई सेंट्रल स्टेशन पहुंचेगी.

कहाँ-कहाँ होगा इसका ठहराव

बोरीवली, वापी, वलसाड, उधना जंक्शन, वडोदरा जं, रतलाम जं, नागदा जं, डकनिया तलाव, गंगापुर सिटी, भरतपुर, मथुरा जं, मथुरा कैंट, हाथरस सिटी, कासगंज, फर्रूखाबाद, कन्नौज और विलहापुर

बरौनी से आनंद विहार के लिए स्पेशल ट्रेन

बिहार के लिए Holi Special Train दिनांक 04 मार्च 2025 को गाड़ी संख्या 05299 बरौनी-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन जो की सुबह के 05:00 बजे बरौनी जंक्शन से खुलेगी और अगली सुबह 05:30 बजे आनंद विहार टर्मिनल पंहुचेगी. इस ट्रेन में फस्ट एसी, सेकंड एसी, थर्ड एसी और स्लीपर कोच होंगे.

Holi Special Train

ठहराव एवं रूट

हाजीपुर जं, छपरा जं, सुरेमनपुर, बलिया, गाजीपुर सिटी, औड़िहार जंक्शन, प्रतापगढ़ जं, वाराणसी जं, रायबरेली, लखनऊ, आलमनगर, बरेली जं, मुरादाबाद जं और गाजियाबाद जंक्शन.

रांची से गोरखपुर के लिए चलेगी होली स्पेशल

दिनांक 12 मार्च 2025 को गाड़ी संख्या 02883 राॅंची-गोरखपुर Holi Special Train जो की रात को 11:55 बजे राॅंची स्टेशन से खुलेगी और अगली शाम 07:50 बजे गोरखपुर जंक्शन स्टेशन पहुंचेगी वहीँ दिनांक 14 मार्च 2025 को गाड़ी संख्या 02884 गोरखपुर-राॅंची होली स्पेशल ट्रेन सुबह 11:00 बजे गोरखपुर जंक्शन से खुलेगी और अगली सुबह 05:30 बजे राॅंची स्टेशन पहुंचेगी.

श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से वाराणसी के लिए होली स्पेशल ट्रेन

दिनांक 09 & 16 मार्च 2025 को ट्रेन नम्बर 04604 कटड़ा-वाराणसी स्पेशल ट्रेन जो की शाम को 06:15 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा स्टेशन से खुलेगी और अगले दिन शाम 07:30 बजे वाराणसी जंक्शन स्टेशन पहुंचेगी

वापसी में दिनांक 11 & 18 मार्च 2025 को गाड़ी संख्या 04603 वाराणसी-कटड़ा होली स्पेशल ट्रेन सुबह 05:30 बजे वाराणसी जंक्शन से खुलेगी और अगले दिन सुबह 11:25 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा स्टेशन पहुंचेगी.

कहाँ-कहाँ होगा ठहराव

शहीद कैप्टन तुषार महाजन, जम्मूतवी, पठानकोट कैंट जं, जलंधर कैंट, लुधियाना, अम्बाला कैंट, सहारनपुर जं, मुरादाबाद जं, बरेली जं, लखनऊ, रायबरेली और प्रतापगढ़ जंक्शन.

Holi Special Train

जालना से पटना के लिए होली स्पेशल ट्रेन

दिनांक 06,10 & 15 मार्च 2025 को गाड़ी संख्या 07611 जालना से पटना Holi Special Train जो की रत को 10:00 बजे जालना स्टेशन से खुलेगी और तीसरे दिन सुबह 09:45 बजे पटना जंक्शन स्टेशन पहुंचेगी. वापसी में दिनांक 08,12 & 17 मार्च 2025 को गाड़ी संख्या 07612 पटना-जालना होली स्पेशल ट्रेन शाम के 03:45 बजे पटना जंक्शन स्टेशन से खुलेगी और तीसरे दिन सुबह 02:45 बजे जालना स्टेशन पहुंचेगी.

ठहराव

परतूर , सेलू, मनवत रोड, परभानी, पुर्णा, बसमत, हिंगोली, वसीम, अकोला जं, शेगांव, मलकापुर, बूरहनपुर, खंडवा जं, इटारसी जं, पिपरिया, नरसिंहपुर, मदन महल, कटनी जं, मैहर, सतना जं, मानिकपुर जं, प्रयागराज छिवकी जं, पं दीनदयाल उपाध्याय जं, बक्सर, आरा जंक्शन और दानापुर.