Honda Shine Bike : भारत में दोपहिया वाहन का खूब बोलबाला है आपको बता दे कि हौंडा शाइन ने बाज़ार में अपने नए बाइक उत्तारे है जो कि कम प्राइस में बेहतरीन फीचर्स के साथ आती है और ख़ास बात यह है की यह बाइक शानदार माइलेज भी देने में सक्षम है बताया जाता है की यह 80KM प्रति लीटर तक की अच्छी माइलेज देती है.

Honda Shine Key Highlight

  • इंजन क्षमता – 123.94 cc
  • गियर बॉक्स – 5 स्पीड मैन्युअल गियर
  • वजन – 113 kg
  • तेल टंकी क्षमता – 10.5 litres
  • सीट का हाईट – 791 mm

2 शानदार कलर में आती है यह बाइक

हौंडा की यह बाइक का कलर भी लोगों को दीवाना बना रही है आपको बता दे कि Honda Shine कई बेहतरीन कलर में है जिनमें की ब्लैक और Rebel Red Metallic कलर खूब छाया हुआ है इसके अलावा Matte Axis Gray Metallic एवं Decent Blue Metallic भी है लाइन में Genny Grey Metallic कलर भी है.

वहीँ यह बाइक में और किया तरह के खासियत है जो की इसमें कई तरह के चीजें लगी हुई है जो इसे और आकर्षक बनाती है जिनमें की इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर, ट्रिप मीटर, फ्यूल इंडिकेटर और ओडोमीटर जैसी कई अताढ़ के उपकरण जो इसे और ख़ास बनाती है.

honda shine bike

इसके अलावा इस बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलती है जो की इसके बदौलत आप अपने स्मार्टफोन को बाइक से भी आसानी से कहीं भी कभी भी कनेक्ट करसकते है वहीँ इसके अलावा इसमें फीचर्स भी बेहतरीन दिए गए है जो की डिस्क ब्रेक और एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी लगाया गया है जो इसे और प्रभावी बनाता है.

और अगर आप अपने बाइक से कहीं यात्रा कर रहे है और रास्ते में आपका फोन अचानक से बंद हो गया और आस-पास कहीं घर दूकान नहीं है तो उस प्रस्थिति में आपका ये बाइक काम आएगा और आप आसानी से मोबाइल चार्ज कर पाएंगे.

जानिये क्या होगी honda shine की कीमत

वहीँ हम इसकी कीमत की बात करें तो यह बाइक की कीमत तक़रीबन ₹ 66,900 रूपये में आने वाली है जो की आपके बजट में बिलकुल फिट बैठने वाली है वहीँ इसमें और कई तरह के आप्शन भी है जैसे की emi का सुविधा आप इस बाइक को फाइनेंस पर भी खरीद सकते है.

जबकि पिछले दिनों हीरो ने भी शानदार बाइक लांच किया था जो की 80 Kmpl की शानदार माइलेज देने में सक्षम थी अगर आप चाहे तो उसे भी खरीद सकते है Hero Splendor 135 की यह बाइक में भी बेहतरीन फीचर्स मिलेगी.