Bihar Weather Update : बिहार में पिछले कुछ समय से मौसम सुहाना हो चूका है सुबह को थोड़ा-थोड़ा ठंडा पुरे दिन हलकी-हलकी गर्मी लोगों को ऐसा मौसम खूब भा रहा है मौसम धीरे-धीरे बदल रहा है कुछ हिस्से में बादल ,वर्षा, तेज हवा के साथ तापमान में ऊपर-नीचे भी देखने को मिल रही है.

हलांकि पुरे प्रदेश में पिछले दिनों से पुरवा हवा चल रही है जिससे की मौसम सुहाना बना रहता है अगर हम पिछले 48 घंटे की बात करें तो इस दौरान 30-40 किमी प्रतिघंटे की हवा चली है जिससे की कुछ डिग्री तापमान में गिरावट भी देखने को मिली है.

अब ऐसे में डिग्री में गिरावट होने पर लोगों को हलकी ठण्ड की भिउभुती हुई है वहीँ आशंका जताई जा रही है की आने वाले दिनों में और ठण्ड बढ़ सकती है. मौसम विभाग के रिपोर्ट के मुताबिक़ Bihar में अधिकतम तापमान में कोई ख़ास गिरावट नहीं देखने को मिली है जबकि न्यूनतम तापमान कई जिले के गिर गए है.

Bihar Weather Today

अगर राजधानी पटना की बात करें तो पटना का अधिकतम तापमान 1.4 डिग्री सेल्सियस जो की गिरावट के साथ 18.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था वहीँ 14.0 डिग्री सेल्सियस के साथ किशनगंज इसके अलावा सबसे कम वाल्मीकि नगर में पुरे प्रदेश के मुकाबले एं तापमान दर्ज किया गया है.

और सब्सेधिकुरेइहर में 32.8 डिग्री सेल्सियस के साथ बक्सर का तापमान है जो की पहले नंबर पर है वहीँ कई ऐसे जगह है जहाँ बारिश भी देखने को मिली है जिनमें की बिहार के पश्चिम, दक्षिण पूर्व एवं मध्य भाग के कुछ हिस्सों में एक या दो जगह पर हलकी बारिश देखने को मिली है.

जानिये कहाँ कितना हुआ बारिश…

  • बेगूसराय – 0.5 मिमी
  • वैशाली – 0.5 मिमी
  • पटना – 0.2 मिमी
  • वाल्मीकि नगर – 1.2 मिमी
  • फतुहा – दो मिमी
  • मोकामा – 1.6 मिमी

वहीँ किसान को बढ़ते गर्मी की चिंता सता रही है किसान का मानना है की अगर ऐसे ही अधिक दिन पर दिन गर्मी बढ़ते गई तो इससे गेंहू को नुक्सान हो सकता है क्यूंकि गेंहू में इस समय बाली आ रही है और उसे न अधिक तापमान चाहिए न कम 28 से 30 डिग्री का तापमान बेहतर होता है.

किसानों की असल मायने में टेंशन यह है की अगर मार्च में मौसम ठीक-थक नहीं रहा और इसी तरह लगातार पारा बढ़ता रहा तो इससे गेहूं की फसल का उत्पादन बहुत कम होने की संभावनाएं है दिककत यह है की बाली में पड़ने वाली दाना भी सूखने के आसार है.