देशवासियों को इस साल एक और Expressway की सौगात मिलने वाली है. जोकि देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश को इसी साल गंगा एक्सप्रेसवे के रूप में एक और एक्सप्रेस वे मिलने वाला है. कहा जा रहा है की उत्तर प्रदेश के 594 किलोमीटर के इस एक्सप्रेस वे का निर्माण दो नवंबर तक पूरा हो कर लिया जाएगा.

आपको बता दे की Ganga Expressway का काम अभी तक 430 किलोमीटर पूरा हो गया है. गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण हो जाने से मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ व प्रयागराज के औद्योगिक विकास बहुत ही तेजी से होगा.

नवंबर तक गंगा एक्सप्रेस वे पूरा

उत्तर प्रदेश सरकार ने पश्चिमी व पूर्वी उत्तर प्रदेश की कनेक्टिविटी में सुधार करने के लिए साल 2022 में गंगा एक्सप्रेस वे की परियोजना पर काम शुरू करने की मंजूरी दी थी. जानकारी के लिए बता दे की उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण यानी की यूपीडा को इस परियोजना पर काम करने की जिम्मेदारी दी गई थी.

Ganga Expressway
Ganga Expressway

इस एक्सप्रेस वे को बनाने का काम तीन नवंबर 2022 को शुरू की गई थी. ध्यान देंने वाली बात यह है की इस एक्सप्रेस वे को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ से पहले पूरा कराने के निर्देश दिए थे, लेकिन फिर भी इस एक्सप्रेस वे का काम महाकुंभ तक पूरा नही हो सका. दोस्तों 36,230 करोड़ रुपये की इस परियोजना के तहत 7453.13 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया गया है.

6 लेन एक्सप्रेस वे

दोस्तों छह लेन में बन रहे गंगा एक्सप्रेस वे को वाहनों की 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के हिसाब से बनाया जा रहा है. आपके जानकारी के लिए बता दे की गंगा एक्सप्रेस वे पर शाहजहांपुर के जलालाबाद में लड़ाकू विमानों के लिए 3.5 किलोमीटर हवाई पट्टी का भी निर्माण पूरा कर लिया गया है.

  • 12 जिलों से गुजरेगी गंगा एक्सप्रेसवे
  • 6 लेन में बन रहा गंगा एक्सप्रेस वे

इसके अलावा मेरठ-बुलंदशहर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 334 पर स्थित बिजौली गांव से शुरू होने वाला गंगा एक्सप्रेस वे प्रयागराज बाईपास पर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-19 पर स्थित जुड़ापुर दांद गांव पर खत्म होने वाली है. इसके निर्माण हो जाने से इससे जुड़े 12 जिलों सहित के औद्योगिक विकास को रफ्तार मिलेगी. मीडिया में चल रही खबरों की माने तो इसे जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से भी जोड़ने की बात चल रही है. जोकि इसके लिए यूपीडा ने 4,415 करोड़ रुपये से बनने वाली 76 किलोमीटर की नए लिंक एक्सप्रेस वे की परियोजना पर भी काम शुरू कर दिया है.