उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेला शुरु है. प्रयागराज में चल रहें इस मेले के अभी तक 40 दिन बीत चुके है. दोस्तों महाकुंभ मेला 13 जनवरी 2025 से पौष पूर्णिमा के अवसर पर शुरू हुआ था. इसमें अभी तक दो शाही स्नान संपन्न हो चुके है.
पिछले 40 दिनों से चल रहें महाकुंभ के संपन्न होने में सिर्फ पांच दिन बचा है यानी की महाकुंभ मेला 26 फरवरी को समाप्त हो जाएगा. जोकि बहुत से लोग कह रहें थे की महाकुंभ मेले का डेट बढ़ेगा लेकिन ऐसे कुछ भी नही होगा क्यूंकि प्रयागराज के डीएम रविंद्र मांदड़ ने साफ़ शब्दों में कहा है कि मेले का 26 फरवरी को निर्धारित तिथि पर ही समापन होगा.
आपको बता दे की बीते 38 दिनों में कुल 55.56 करोड़ श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई है. लेकिन रेलवे ने महाकुंभ के चलते बहुत से राज्यों से प्रयागराज जाने वाली 46 ट्रेनें कैंसिल कर दिया हैं. जोकि राजस्थान से जाने वाली 10, मध्य प्रदेश होकर जाने वाली 16, इसके अलावा बिहार से जाने वाली 16 और हरियाणा से चलने वाली 4 ट्रेनें कैंसिल किया गया है.
राजस्थान से चलने वाली 10 ट्रेनों का परिचालन रद्द किया है. जिनमे जयपुर, जोधपुर, अजमेर और बीकानेर से चलने वाली ट्रेने शामिल है. भारतीय रेलवे बहुत से ट्रेनों का उपयोग महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों रूप में कर रहा है. इसी के कारण ट्रेनों की रद्द की अवधि बढ़ा दी गई है.
राजस्थान से कैंसिल होने वाले ट्रेनों की लिस्ट


इसके अलावा मध्य प्रदेश के भोपाल से गुजरने वाली 16 ट्रेनों को रद्द किया गया है. जो ट्रेने कैंसिल हुई है उनमे
- ट्रेन नंबर – 19045 ताप्ती-गंगा एक्सप्रेस (सूरत-छपरा) 19 फरवरी तक रद्द
- ट्रेन नंबर – 19046 ताप्ती-गंगा एक्सप्रेस (छपरा-सूरत) 21 फरवरी तक रद्द
- ट्रेन नंबर – 19483 अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस 19 फरवरी तक रद्द
- ट्रेन नंबर – 19484 बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस 21 फरवरी तक रद्द
- ट्रेन नंबर – 22911 क्षिप्रा एक्सप्रेस ( इंदौर-हावड़ा) 18 फरवरी तक रद्द
- ट्रेन नंबर – 22912 क्षिप्रा एक्सप्रेस (हावड़ा-इंदौर) 20 फरवरी तक रद्द
- ट्रेन नंबर – 01026 बलिया-दादर स्पेशल (बलिया-दादर) 21 फरवरी तक रद्द
- ट्रेन नंबर – 01027 एक्सप्रेस स्पेशल (दादर-गोरखपुर) 18 फरवरी तक रद्द
- ट्रेन नंबर – 01028 एक्सप्रेस स्पेशल (गोरखपुर-दादर) 20 फरवरी तक रद्द
बिहार से परिचालन होने वाले 13 ट्रेनों को रद्द किया गया है. इसके अलावा बिहार से चलने वाली 9 ट्रेनों का रुट बदला गया है. मीडिया में चल रही खबरों की माने तो रेलवे ने प्रयागराज में बढ़ रहें भीड़ को देखते हुए कुछ ट्रेनों को रद्द की है.
बिहार से चलने वाली जो ट्रेनें कैंसिल हुई है उनमे 13 ट्रेने शामिल है.
- ट्रेन नंबर – 12802 पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 18 और 21 फरवरी को रद्द रहेगी
- ट्रेन नंबर – 22308 बीकानेर-हावड़ा एक्सप्रेस 19 फरवरी को रद्द रहेगी
- ट्रेन नंबर – 12308 जोधपुर-हावड़ा 20 और 21 फरवरी को रद्द रहेगी
- ट्रेन नंबर – 12312 कालका हावड़ा 18 और 21 फरवरी को रद्द रहेगी
- ट्रेन नंबर – 18318 जम्मूतवी-संबलपुर एक्सप्रेस 18, 20 और 21 फरवरी को रद्द रहेगी
- ट्रेन नंबर – 18102 जम्मूतवी-टाटा एक्सप्रेस 19 फरवरी को रद्द रहेगी
- ट्रेन नंबर – 12368 भागलपुर-आनंद विहार विक्रमशिला एक्सप्रेस 18 और 21 फरवरी को रद्द रहेगी
- ट्रेन नंबर – 22466 आनंद विहार-मधुपुर 19 फरवरी को रद्द रहेगी
- ट्रेन नंबर – 19483 अहमदाबाद बरौनी एक्सप्रेस 19 और 21 फरवरी को रद्द रहेगी
- ट्रेन नंबर – 19484 बरौनी अहमदाबाद एक्सप्रेस 21 और 23 फरवरी को रद्द रहेगी
- ट्रेन नंबर – 12176 ग्वालियर-हावड़ा 18 फरवरी को रद्द रहेगी
- ट्रेन नंबर – 22911 इंदौर-हावड़ा एक्सप्रेस 18 और 20 फरवरी को रद्द रहेगी