Aprilia Tuono 457 : भारतीय बाज़ार में स्पोर्ट्स बाइक का खूब बोलबाला है लोग खूब पसंद करते है खासकर युवा वर्ग के लोग अधिक पसंद करते है आपको बता दे की बाज़ार में एक से एक नई बाइक आते रहती है कई सारी ऐसे कम्पनी है जो की स्पोर्ट्स बाइक बनाती है  Yamaha, Honda, Bajaj के अलावा BMW, Suzuki जैसे कई ब्रांड है जो अपने नए बाइक को मार्केट में बेहतर फीचर्स के साथ लांच करती है लेकिन आज के इस खबर में हम बात करने वाले है Aprilia के स्पोर्ट्स बाइक के बारे में….

आपको बता दे की बाज़ार में Aprilia ने एक शानदार बाइक लांच कर दिया है जिसका नाम है Aprilia Tuono 457 स्पोर्ट्स इस बाइक का नाम जितना सुन्दर है उतना यह दिखने में भी प्यारा लगता है हलांकि कीमत जरूर थोड़ी कॉस्टली है इस बाइक की कीमत तक़रीबन 3 लाख रूपये से भी ऊपर है यह बाइक की शोरूम प्राइस 3.95 लाख रुपये है.

इस बाइक में कई ऐसे चीजें है जो की Aprilia बाइक के दुसरे वेरिएंट Aprilia RS 457 से मिलती-जुलती है सबसे पहले तो इस बाइक का इंजन जो की Aprilia RS 457 लगभग मिलती ही है आपको बता दे की Aprilia Tuono 457 की इस बाइक में 457cc का पैरेलल-ट्विन इंजन लगाया गया है और यह इंजन 46.9bhp की मैक्सिमम पावर और 43.5Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.

और इस बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स से इसको जोड़ा जाता है एवं इस बीके में क्विकशिफ्टर का ऑप्शन भी दिया गया है अगर इसमें मिलने वाली ख़ास फीचर्स की बात की जाए तो इस बाइक में ट्यूनो 457 का फ्रेम, सस्पेंशन, ब्रेक और इलेक्ट्रॉनिक्स सूट भी RS 457 के साथदिया गया है. और लोगों को पसंद का रीजन इसका कलर भी है वहीँ जो की कलर युवाओं को खूब भाता है.

जानिये कहाँ कितनी है शो रूम प्राइस…

  • बैंगलोर – 4.98 लाख रु
  • मुंबई – 4.66 लाख रु
  • पुणे – 4.66 लाख रु
  • हैदराबाद – 4.66 लाख रु
  • चेन्नई – 4.66 लाख रु
  • अहमदाबाद – 4.43 लाख रु
  • लखनऊ – 4.58 लाख रु
  • पटना – 4.58 लाख रु
  • चंडीगढ़ – 4.58 लाख रु
  • कोलकाता – 4.69 लाख रु

Aprilia Tuono 457 बाइक 457 cc इंजन के साथ आती है एवं यह बाइक 43.5 नैनोमीटर पर 6700 rpm जेनरेट करती है इसकी कुल वजन 175 kg का है यह बाइक इस समय २ कलर में उपलब्ध है पहली Piranha Red जो की देखने में लग्जरी लगती है एवं दूसरी Puma Grey ये भी देखने में शानदार है आदमी को खूब भाता है बाकी अधिक जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी शो रूम में विजिट कर सकते है.