Jio New Plan : जिओ भारत की सबसे सबसे बड़ी टेलिकॉम कम्पनी में से एक कम्पनी है आपको बता दे की देश की आधा से अधिक आबादी आज के दिनों में जिओ का नेटवर्क यूज करता है वहीँ अपने ग्राहकों के लिए जिओ ने नए रिचार्ज प्लान लांच किया है दरअसल सभी कम्पनी के द्वारा अपने ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए एक से एक शानदार प्लान लांच की जाती है इसी कड़ी में जिओ ने भी एक शानदार प्लान लांच किया है चलिए जानते है इसके बारे में विस्तार से…

आज के इस खबर में हम जिस प्लान के बारे में बात करने वाले है उनके कीमत में कोई इधर-उधर नहीं किया गया है बल्कि उसके स्ट्रक्चर में कई बदलाव किये गए है वहीँ कई बेनिफिस्ट्स भी एड किये गए है हटाया गया है दरअसल जिओ के द्वारा ऐड-ऑन डेटा प्लान में बदलाव किए हैं वहीँ बता दे की io अपने यूजर्स को 69 रुपये और 139 रुपये के रिचार्ज प्लान देती है

Jio ने अपने ऐड-ऑन डेटा प्लान में बदलाव किए हैं. एक्‍स्‍ट्रा डेटा के लिए Jio अपने यूजर्स को 69 रुपये और 139 रुपये के रिचार्ज प्लान ऑफर करता है. पहले इनमें से किसी भी ऐड-ऑन रिचार्ज की वैल‍िड‍िटी बेस रिचार्ज प्लान जितनी ही होती थी. अब इसमें बदलाव क‍िया गया है. पहले जो जिओ अपने 69 रुपये और 139 रुपये के रिचार्ज में बेस प्‍लान के बराबर ही वैल‍िड‍िटी देता था जैसे सपोज कीजिये आपके पास 28 दिन वाला प्‍लान है और आपने 69 रुपये या 139 रुपये का ऐड-ऑन डेटा रिचार्ज प्लान से रिचार्ज किया.

तो इस प्लान के लिए भी उसी के अकार्डिंग एक्‍स्‍ट्रा डेटा के ल‍िए भी 28 दिनों की वैलिड‍िटी सुविधा दी जायेगी लेकिन अब 69 रुपये और 139 रुपये के ऐड-ऑन डेटा पैक की वैल‍िड‍िटी केवल 7 दिन तक के लिए निर्धारित कर दिया गया है अगर आपके बेस प्लान में २० दिन भी बचे हुए है फिर भी अब सिर्फ ७ दिन में यह प्लान अपने आप खत्म हो जायेगी आप यूज करें या ना करें