दोस्तों आज यानी की 20 फरवरी से Flipkart Tablet Premier League 2025 शुरू हो रहा है. इस सेल की सबसे खास बात यह है की फ्ल‍िपकार्ट महंगे टैबलेट्स पर 50 फीसदी तक की छूट दे रहा है. अगर आप भी Tablet खरीदने वाले है तो यह आपके लिए बढ़िया मौका है.

Flipkart Tablet Premier League 2025 के दौरान फ्ल‍िपकार्ट अपने ग्राहकों को एक्‍सचेंज ऑफर भी दे रहा है. जिसमे पुराना टैबलेट को एक्सचेंज करने पर बड़ी छूट मिल सकती है. जोकि इसमें नो-कॉस्ट EMI जैसे ऑप्‍शन भी उपलब्ध है.

फ्ल‍िपकार्ट पर चल रहें इस सेल के दौरान Samsung के Galaxy Tab S9 को आप सिर्फ 39,999 रुपये में ही अपना बना सकते है. इस टैबलेट में Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है और इसकी खासीयत ये है की यह S-Pen के साथ आता है.

इसके अलावा इस सेल में Lenovo का Tab Plus भी कम कीमतों में मिल रहा है. Lenovo के 11.5 इंच ड‍िस्‍प्‍ले वाले इस टैब की कीमत 13,749 रुपये हैं. इस टैबलेट में Octa JBL स्‍पीकर द‍िया गया है. इसका मतलब है की इसकी वॉइस जबरदस्‍त है.