Mahindra XUV200 : अगर आप भी कोई कार खरीदने वाले है या खरीदने का सोच रहे है या खरीदने वाले है तो ये खबर आपके लिए ख़ास हो सकता है क्यूंकि आज के इस खबर में हम बात करने वाले है महिंद्रा की एक शानदार कार के बारे में जो की यह कार Mahindra XUV200 है यह कार अपने शानदार फीचर्स के लिए जानी जाती है. दरअसल यह लांच हो चुकी है चलिए जानते है इसके बारे में….
आपको बता दे की इस कार को दमदार इंजन के साठ बाज़ार में उतारा गया है इस कार में कई तारः के लग्जरी सुविधा होंगे जिनमें की डिजिटल मीटर, LED Head Light, Rare Parking Sensor, AC, Seat Belt, Dual Air Bag के साथ और कई सारे चीज दिए जायेंगे यह सब चीज लोगों को इस कर को खरीदने के लिए अपने ओर आकर्षित करती है.
वहीँ दोस्तों Mahindra XUV200 की इस कार में अगर इंजन की बात किया जाये तो इस कार में 1.2 लीटर का टर्बोचाइल्ड पेट्रोल इंजन भी मिलने वाले है और यह इंजन 110bhp की पॉवर और 200Nm का टॉर्क जनरेट करने में भी सक्षम है. जबकि कीमत की बात किया जाए तो इस कार की कीमत बाज़ार में लगभग 6 लाख रुपया के आस-पास बताई जा रही है