अगर आप भी कार खरीदने की सोच रहें है और आपका बजट कम है तो आप 6-7 लाख रुपये तक में बढ़िया कार खरीद सकते है. जोकि आज हम 6 लाख रुपये तक की एक्स शोरूम प्राइस रेंज की कई कारों के बारे में बताने वाले है. जिनमे माइलेज भी अच्छी होगी.
6 लाख रुपये वाले कारों की लिस्ट में टाटा पंच बेहतरीन एसयूवी का भी विकल्प मिल जाता है. ध्यान देंने वाली बात यह है की टाटा पंच की मौजूदा एक्स शोरूम कीमत 6 लाख रुपये से शुरू होती है. जोकि इस कार की माइलेज 20.09 kmpl तक की है.
इस लिस्ट में दुसरे नंबर पर पिछले महीने ज्यादा बिकी होने वाले मारुति सुजुकी वैगनआर हैचबैक का नाम आता है. कंपनी के इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत सिर्फ 5.64 लाख रुपये से शुरू होती है और इसकी माइलेज 25.19 kmpl तक है.
आपको बता दे की भारत में सबसे सस्ती कार माने जाने वाली मारुति सुजुकी की ऑल्टो के10 भारत में हर आदमी की पसंद मानी जाती है. मारुति के इस कार की मौजूदा एक्स शोरूम कीमत 4.09 लाख रुपये से शुरू होती है. यह कार 10 की माइलेज 24.9 kmpl की है.