दिग्गज मोबाइल निर्माता कंपनी Realme ने आज भारतीय बाजार में आज P सीरीज़ के दो नए मोबाइल Realme P3 Pro 5G और Realme P3x 5G को लॉन्च कर दी है. Realme के दोनों फोन में बहुत से फीचर्स भी दिए गए है.

Realme के इस फोन की खास भात यह है की यह फोन अंधेरे में भी चमकने वाले फीचर के साथ आया हैं. ध्यान देंने वाली बात यह है की Realme P3x 5G दुनिया का पहला फोन है जो MediaTek Dimensity 6400 SoC प्रोसेसर के साथ मार्केट में आया है.

इसके अलावा कंपनी का दूसरा फोन Realme P3 Pro 5G जो Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट के साथ लॉन्च हुआ है. बैटरी की बात करे तो फोन में 6,000mAh की दमदा बैटरी दी गई है. इसके अलावा फोन 80W के फास्ट चार्जिंग से लैस होगी.

आपको बता दे की Realme का यह फोन मार्केट में Saturn Brown और Galaxy Purple जैसे दो रंगों में आया है. जोकि Nebula Glow वेरिएंट की बैक पैनल अंधेरे में चमकने वाली है.