Overview:
: इलेक्ट्रिक ट्रेक्टर पर 70% कम खर्च आता है.
: बिना ब्याज का लोन भी मिल जाता है.
Electric Tractor Subsidy: इलेक्ट्रिक कार के बाद इलेक्ट्रिक ट्रेक्टर अब देश में धूम मचाने को तैयार है. जैसा की आपको पता होगा की ट्रेक्टर अक्सर कमर्शियल इस्तेमाल में आने वाला माल वाहक है. अब ट्रेक्टर इलेक्ट्रिक अवतार में भी उपलब्ध हो रही है. इसकी शुरुआत Maharashtra में कर दी गई है.
महाराष्ट्र में E-tractor पर अनुदान
यह खबर महाराष्ट्र के किसान के लिए उपयोगी साबित हो सकती है. क्योकि अब उन्हें ट्रेक्टर खरीदने में कुल 1.5 लाख रुपया का सब्सिडी मिलेगी. साथ ही लोन पर लिए गए ट्रेक्टर में कोई ब्याज भी नहीं लिया जायेगा. तो चलिए इस खबर को थोडा विस्तार से जानते है.
वैसे भी भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल को काफी बढ़ावा दिया जा रहा है. सोलर से बिजली उत्पन्न करने से लेकर इलेक्ट्रिक कार , इलेक्ट्रिक स्कूटर , इलेक्ट्रिक बाइक सभी कुछ अब इलेक्ट्रिक होने वाली है. सरकार का लक्ष्य है की 2030 तक लगभग 35% वाहन इलेक्ट्रिक हो. ट्रेक्टर पर सब्सिडी की शुरुआत महाराष्ट्र से शुरू हो गई है.
Electric Tractor Subsidy होगी 1.5 लाख: 70% तक होगी बचत
आपको बता दें की महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में इलेक्ट्रिक ट्रेक्टर खरीदने वालों को कुल 1.5 लाख रुपया का अनुदान देने का एलान कर दिया है. डीजल ट्रैक्टर की तुलना में ई-ट्रैक्टर पर 60-70% की कमी आएगी. यही कारण है की लोगो का अब ई-ट्रेक्टर के पारी रुझान भी बढ़ रहा है. ZEEBiZ के एक रिपोर्ट के अनुसार यह एक किफायती ट्रेक्टर होती है.
किफायती का अंदाज़ा आप इसी से लगा सकते है की जहाँ डीजल ट्रेक्टर से एक एकड़ की जुताई में कुल 1500 रूपये खर्च होंगे वहीँ इलेक्ट्रिक ट्रेक्टर से मात्र 300 रुपया में एक एकड़ की जुताई हो जाएगी. मतलब मात्र एक एकड़ जमीन पर कुल 1200 रुपया का बचत होगा.