Overview:
: TVS Apache RTR 160 2V अब OBD-2B compliance के साथ आएगी.
: इस बाइक को Dual-channel ABS से लैस कर दी गई है.
: कीमत में मामूली बदलाव हुआ है.
TVS Apache RTR 160 2V को अपडेट किया गया है. bikedekho पर मिली खबर के अनुसार अब इस बाइक में कुछ नए फीचर भी जोड़े गए है. यह अपाचे भारत में पहले से ही काफी लोकप्रिय है. TVS कंपनी का यह अपाचे मॉडल सबसे सफल मॉडल है. क्योकि इसमें कंपनी लगातार कुछ न कुछ अपडेट करती रहती है.
वर्ष 2025 के जून महीने में इस बाइक में 2 नए फीचर जोड़े गए है. इसके अलावा इस बाइक में पुराने वाले सभी फीचर मिलेंगे. जिन दो नए फीचर की हम बात करने वाले है उनके नाम निचे दिए गए है.
2025 TVS Apache RTR 160 2V में दो नए फीचर जोड़े गए
- OBD-2B compliance
- Dual-channel ABS
ऊपर दोनों दिए गए फीचर के आने से अब TVS Apache RTR 160 2V पहले से काफी दमदार हो गया है. इसके प्रतिद्वंद्वी गाडी जैसे Bajaj Pulsar N150 और Yamaha FZ-S Fi को अबबाज़ार में कड़ी टक्कर मिलने वाली है. इस वर्ष 2025 में कई सारी बाइक और स्कूटर में OBD-2B compliance जोड़े गए है.
इस मॉडल का कीमत 3,800 ज्यादा
नए एक्सक्लूसिव 2025 TVS Apache RTR 160 2V की कीमत में कोई खास बदलाव नहीं किया गया है. वर्तमान में इसकी कीमत ₹1,34,320 है. यह कीमत ex-showroom कीमत है. लेकिन यह कीमत टॉप एंड मॉडल से कुल 3,800 रुपया ज्यादा है. अगर आप EMI पर लेना चाहते है तो 4,498 रुपया प्रति महीने पर ले सकते है.
पुराने फीचर में यह बाइक शानदार 47 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है. साथ ही इसमें पहले से Double Disc लगे हुए है. इसमें इंजन 159.7 cc की लगी हुई है. अब नए फीचर के आ जाने से यह Apache RTR 160 2V और भी दमदार हो गई है.
एक नया रंग भी लांच किया गया है
अगर हम लुक एंड फील की बात करे तो 2025 के मॉडल को एक नए रंग के साथ भी लांच किया गया है. पुराने कलर के अलावा मैट ब्लैक कलर को शामिल किया गया है.