Overview:

: डोमेस्टिक यात्री को 620 रूपये देने होंगे.

: इंटरनेशनल यात्री को 1,225

: यह UDF 31 मार्च 2026 तक ही लिए जायेंगे.

Navi Mumbai Airport UDF Charge: अगर आपके यह पूछा जाये की भारत में सबसे ज्यादा एयरपोर्ट किस राज्य में है तो शायद आप महाराष्ट्र या फिर किसी दुसरे साउथ इंडियन स्टेट का नाम लेंगे लेकिन आपका जवाब बिल्कुल गलत होगा. क्योकि देश में अगर किसी राज्य में सबसे ज्यादा एयरपोर्ट है तो उस राज्य का नाम है उत्तर प्रदेश. जी हाँ दोस्तों उत्तर प्रदेश में वर्तमान में कुल 27 इंटरनेशनल और घरेलु हवाई अड्डा कार्यरत है.

लेकिन अब महाराष्ट्र राज्य में धीरे धीरे अपने यहाँ एयरपोर्ट की संख्या बढ़ा रहा है. वर्तमान में महारष्ट्र में कुल एयरपोर्ट की संख्या 10 है. इन सभी में से 7 डोमेस्टिक एयरपोर्ट है. वहीँ 3 इंटरनेशनल एयरपोर्ट है. सभी के नाम निचे है.

महाराष्ट्र के एयरपोर्ट के लिस्ट

मुंबई की छत्रपति शिवाजी एयरपोर्ट
नासिक एयरपोर्ट
चिकाल्थाना एयरपोर्ट
अमरावती एयरपोर्ट
जलगांव एयरपोर्ट
शिर्डी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
गुरु गोविन्द एयरपोर्ट
सिन्धुदुर्ग एयरपोर्ट
कोल्हापुर एयरपोर्ट
पुणे एयरपोर्ट

नवी मुंबई एयरपोर्ट सबसे नया है.

अब इन सभी लिस्ट में एक नाम और जुड़ गया है. और वो है नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (Navi Mumbai Airport). महाराष्ट का यह एयरपोर्ट सबसे नया है. यहाँ से जल्दी ही उडने शुरू होने वाली है. लेकिन AERA ने कहा है की अब इस एयरपोर्ट पर से आने जाने यात्री को UDF (User Development Fee) के तौर पर कुछ रकम वसूली जाएगी.


इस रकम के बारे में आपको आगे जानकारी दे दें की यह चार्ज वर्तमान में आस्थाई रूप से वसूला जायेगा. दरअसल Navi Mumbai International Airport के डेवलपमेंट में जो खर्च हुए है उसका दबाब अथोरिटी अपने ऊपर नहीं लेना चाहती है. इसलिए वो यात्री से यूज़र डेवलपमेंट फीस (Navi Mumbai Airport UDF Charge) रूप में चार्ज वसूलेगा. चार्ज के डिटेल्स निचे दिए गए है.

Navi Mumbai Airport UDF Charge कुछ इस प्रकार होंगे

  • घरेलु उड़ान भरने वाले यात्री से 620 वसूले जायेंगे.
  • इंटरनेशनल जाने यात्री से ₹1,225.
  • वहीँ इन एयरपोर्ट पर आने वाले डोमेस्टिक यात्री से 270.
  • और अंतर्राष्ट्रीय यात्री से ₹525 वसूले जायेंगे.

ध्यान देने वाली बात यह है की इस UDF पर किसी तरह का टैक्स नहीं लगाया जायगा. वहीँ ये रकम टिकट में ही शामिल रहेंगे. उपयुक्त सभी चार्ज 31 मार्च 2026 तक लिया जायेगा. उसके बाद उम्मीद यह की जा रही है की सभी कुछ के लिए टेरिफ की घोषणा कर दी जाएगी.