Overview:

: 4% से 5% महंगाई दर के हिसाब से करे NPS में निवेश.

: 8,400 मासिक निवेश से आप 80,000 NPS से पा सकते है.

आज से कई दशक पहले केंद्र सरकार ने कर्मचारी के लिए रिटायरमेंट में बाद मिलने वाले पेंशन को ख़त्म कर दिया था. लेकिन साथ ही सरकार ने एक नया पेंशन स्कीम भी शुरू कर दिया था. उस पेंशन सिस्टम का नाम है NPS (National Pension System). सरकार द्वारा लांच की गई कई सिस्टम में यह सबसे फायेदेमंद स्कीम है. क्योकि इसमें लोग रिटायरमेंट के बाद की प्लानिंग करते है.

इस स्कीम के तहत लोग प्रति महीने कुछ रकम इसमें डालते है. ताकि 60 वर्ष के आयु के बाद उनको घर बैठे कुछ आमदनी बनी रहे. लेकिन कुछ लोग इसमें पैसा डाल कर भूल जा रहे है. ऐसे लोगो के लिए आज का हमारा आर्टिकल है. आज हम बताएँगे की कैसे इससे ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाया जाये.

National Pension System
National Pension System

Zeebiz पर आई एक रिपोर्ट के अनुसार यह कहा गया है की इस NPS स्कीम में सिर्फ निवेश करना ही काफी नहीं है बल्कि किस मात्रा में निवेश करे की आज से 30 से 35 वर्ष बाद उस वक्त के महगाई के हिसाब से उस वक्त पैसा कम न पड़ जाये. आज हम इसी कैलकुलेशन को जानेंगे.

30 वर्ष बाद आज का 30,000 उस वक्त का 10,000 होगा.

सबसे पहले तो यह जान लीजिये की आज की 30000 रुपया वक्त का 10 हज़ार रुपया के बराबर रहेगा. तो अगर आज ये सोचकर रुपया इन्वेस्ट कर रहे है की उस वक्त खूब मजे में जिंदगी कटेगी आपको थोडा सोचना होगा. क्योकि जिस हिसाब से महगाई दर बढ़ रही है उस हिसाब से तो 30 वर्ष बाद आज का 50 हजार रुपया उस वक्त 10 हज़ार के बराबर होगा.

प्रति वर्ष एवरेज 4 से 5% के हिसाब से महगाई दर बढ़ रही है. इस हिसाब से तो आने वाले वक्त में काफी पैसो की जरुरत हो सकती है.

National Pension System से मिलेंगे 80,000 का पेंशन

अगर कोई व्यक्ति को NPS (National Pension System) के माध्यम से लगभग 80,000 की पेंशन चाहिए होगा तो उनके अकाउंट में कम से कम 1.9 करोड़ का रकम इकठ्ठा होना चाहिए. ऐसे में जो लोग को 80,000 का पेंशन चाहिए तो वो आज से ही 8,400 प्रति महिना NPS में डालना शुरू कर दें.