Airport In Bihar : बिहार के लोगों के लिए यह खबर किसी खुशखबरी से कम नहीं है क्यूंकि आज के इस खबर में हम बात करने वाले है बिहार में बनने वाले एअरपोर्ट के बारे में इससे पहले हम आपको बिहार में पूर्ण रूप से बने और संचालन में रहे एअरपोर्ट के नाम बता देते है जिनमें की पहले नंबर पर राजधानी पटना वाला जय प्रकाश नारायण एअरपोर्ट वहीँ दुसरे नंबर पर गया एअरपोर्ट जबकि तीसरे नंबर पर जो नाम है उसका नाम दरभंगा एअरपोर्ट आपको बता दूँ की ये तीनों एअरपोर्ट में से कोई भी एअरपोर्ट अंतराष्ट्रीय नहीं है मतलब की यहाँ से विदेश के लिए डाइरेक्ट विमान नहीं उड़ती है.
वहीँ इसके लिए लगातार मांग उठती रहती है बीते दिनों इस पर बात भी बन गई है इस स्तर पर पटना एअरपोर्ट को डेवलप भी किया जा रहा है दरअसल पटना को विश्वस्तरीय बनाया जा रहा है और इसका रनवे भी विस्तार किया जाना है लेकिन हम बात करने वाले है बिहटा एअरपोर्ट के बारे में जिसकी मंजूरी केंद्र सरकार के द्वारा मिल गई है और इसके निर्माण पर 459.99 करोड़ रुपए खर्च भी किये जायेंगे इसके लिए रूस की एक कंपनी को वर्क ऑर्डर भी दे दिया गया है.
साथ ही आपको बता दूँ की बिहटा के इस एअरपोर्ट को बनाने का लक्ष्य अगले दो वर्ष यानी 2027 तक बिहटा एयरपोर्ट को डेवलप कर दिया जाएगा अनुमान है की अगले दो साल में इसे पूरा कर लिया जाएगा. वहीँ सबसे अछि बात यह है की जो कम्पनी इस एअरपोर्ट को टर्मिनल डेवलप करेगी वही कम्पनी के द्वारा आईटी सिस्टम को भी बेहतर किया जाएगा. अगर आपको बताये तो ऐसे में नया एकीकृत टर्मिनल भवन, यूटिलिटी बिल्डिंग, एलिवेटेड रोड, इलेक्ट्रो-मेकैनिकल काम भी किये जायेंगे.
वहीँ इस एअरपोर्ट की रनवे की कुल लम्बाई 3700 मीटर तक बढ़ाने की भी बात बताई गई है वहीँ इस एअरपोर्ट की अनुमानित लागत तो 666.85 करोड़ रुपए थी एल्किन जब टेंडर निकला गया तो यह लगभग ३० प्रतिशत कम हो गया और ३० प्रतिशत कम हो गई. इसकी तैयारी युद्धस्तर पर की जा रही है हर चीजों को अच्छे तरीके से वरीय अधिकारी के द्वारा देखभाल किया जा रहा है.
बिहटा एअरपोर्ट के बारे में अगर बात किया जाए तो एक साथ तीन हजार यात्रियों को संभालने की क्षमता इस एअरपोर्ट पर होगी वहीँ इसके विमान के लिए 10 पार्किंग स्थल का भी निर्माण किया जाएगा बिहटा एअरपोर्ट मुक्यमंत्री नितीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट है पिछले दिनों सीएम के द्वारा इसका निरिक्षण भी किया गया है वहीँ बिहटा एअरपोर्ट तक जाने के लिए सड़क की कनेक्टिविटी भी बेहतर बनाई जा रही है जो की दानापुर रेलवे स्टेशन से बिहटा एयरपोर्ट तक एलिवेटेड रोड बनाया जा रहा है.